डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र के वाशिम से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक भैंस ने लाखों रुपये का मंगलसूत्र निगल लिया था. इतने महंगे मंगलसूत्र को भैंस के पेट से निकालने के लिए भैंस का पेट काटा गया. इसके बाद भैंस के पेट में कुल 65 टांके लगाने पड़े और मंगलसूत्र निकाला गया.

मामला वाशिम के सारसी गांव का है. किसान की पत्नी ने नहाने से पहले अपने मंगलसूत्र निकालकर एक प्लेट में रख दिया था. नहाने के बाद वह दूसरे कामों में लग गई और मंगलसूत्र को भूल गई. कुछ घंटों के बाद जब उसे याद आया तो ढूंढा लेकिन प्लेट से मंगलसूत्र गायब था. फिर महिला को याद आया कि जिस प्लेट में उसने अपना मंगलसूत्र छिपाया था, उसमें रखी चीजें उसने भैंस को खाने के लिए दे दी थी.

यह भी पढ़ें- पति ने कर ली दूसरी शादी, पत्नी ने थाने के सामने चप्पलों से पीट डाला

मंगलसूत्र खा गई थी भैंस
महिला ने प्लेट देखी तो भैंस सारा चारा खा चुकी थी और उसने मंगलसूत्र भी खा लिया था. अब महिला के पति रामहरि भोयर ने फोन करके पशु चिकित्सा अधिकारी को इसकी जानकारी दी. उन्होंने भैंस को वाशिम लाने को कहा. डॉक्टर ने भैंस के पेट को मेटर डिटेक्टर से स्कैन किया तो पता चला कि पेट में कोई धातु जरूर है. अगले ही दिन भैंस का ऑपरेशन किया गया और मंगलसूत्र को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया.

यह भी पढ़ें- मणिपुर में फिर बिगड़े हालात, इंटरनेट बंद, सरकार को मिला अल्टीमेटम

लगभग ढाई घंटे तक चले इस ऑपरेशन के बाद भैंस के पेट पर 65 टांके लगे हैं. फिलहाल भैंस ठीक है और उसे किसी तरह की समस्या नहीं है. डॉक्टर ने लोगों से अपील की है कि जानवरों को कुछ भी खिलाने से पहले ध्यान रखें और पशुओं को धातु वाली चीजें गलती से भी न खिलाएं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
buffalo eats gold jewellery mangal sutra was operated to take it out
Short Title
भैंस ने खा लिया सवा लाख रुपये का मंगलसूत्र, निकालने के लिए कर दिया ऑपरेशन, लगे 6
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Buffalo
Caption

Buffalo

Date updated
Date published
Home Title

भैंस ने खा लिया सवा लाख रुपये का मंगलसूत्र, निकालने के लिए कर दिया ऑपरेशन

Word Count
332