बजट सत्र 2025 (Budget Session 2025) की शुरुआत राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ हो चुकी है. राष्ट्रपति ने इस दौरान कहा कि देश प्रगति के रास्ते पर चल रहा है. उन्होंने महाकुंभ हादसे पर दुख भी जाहिर किया. राष्ट्रपति के बजट अभिभाषण पर जब पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की प्रतिक्रिया लेने की कोशिश मीडिया ने की, तो उन्होंने सीधे तौर पर कोई जवाब नहीं दिया. हालांकि, इस दौरान वह अपने बेटे और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी और बेटी प्रियंका गांधी से बातचीत करती दिखीं. इस दौरान उन्होंने अभिभाषण को बोरिंग बताते हुए राष्ट्रपति के लिए पूअर लेडी शब्द का प्रयोग किया. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाषण के अंत तक राष्ट्रपति काफी थक गई थीं.
सोनिया और राहुल की बातचीत का वीडियो वायरल
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर सोनिया गांधी से जब प्रतिक्रिया ली गई, तो उन्होंने मीडिया से बात नहीं की. हालांकि, इस दौरान उनका और राहुल गांधी की बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें राहुल गांधी भाषण के बारे में कहते हैं, 'बोरिंग...नो कमेंट्स.' इसके जवाब में सोनिया कहती हैं, 'पूअर लेडी... अंत तक वह (प्रेसिडेंट) काफी थक गई थीं.' सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो पर कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि कांग्रेस और गांधी परिवार ने राष्ट्रपति का अपमान किया है.
VIDEO | Congress MPs Sonia Gandhi, Rahul Gandhi (@RahulGandhi) and Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) leave from Parliament after President's address to the joint sitting on the first day of Budget Session 2025.#BudgetSessionWithPTI #Budget2025WithPTI
— Press Trust of India (@PTI_News) January 31, 2025
(Full video… pic.twitter.com/iHzG6V4eDF
देश की उपलब्धियों की राष्ट्रपति ने की चर्चा
बता दें कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक सर्वे पेश किया है. राष्ट्रपति ने अपने अभिभाषण में कहा कि भारत जल्द ही विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है. उन्होंने देश की समृद्ध विरासत का जिक्र करते हुए कहा कि भारत अब मजबूती के साथ भविष्य के लिए कदम बढ़ा रहा है. उन्होंने नारी और युवा शक्ति की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि भारत में आज कारोबार करना पहले से आसान है. बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा उद्यमी बन रहे हैं.
यह भी पढ़ें: बजट से पहले क्यों पेश किया जाता है Economic Survey? आसान भाषा में जानें पूरी कहानी
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सोनिया गांधी का वीडियो वायरल
Budget Session 2025: राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलीं सोनिया गांधी, 'पूअर लेडी, प्रेसिडेंट बहुत थक गई थीं'