संसद का बजट सत्र शुक्रवार (31 जनवरी) से शुरू हो रहा है. बजट सत्र (Budget session 2025) के पहले दिन आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के पेश किए बजट पर विपक्षी दलों के बड़े नेता अपनी प्रतिक्रिया देंगे. इसके अलावा, इस सेशन में महाकुंभ हादसे (Mahakumbh 2025) पर भी संसद के दोनों सदनों में घमासान के आसार हैं. इसके अलावा, महंगाई, बिहार में बीपीएससी परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों का प्रदर्शन समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी है. सत्ता पक्ष की ओर से भी विपक्ष के आरोपों का जवाब देने के लिए रणनीति तैयार की गई है.  

बजट सत्र के लिए सरकार ने तैयार की 16 बिलों की सूची 
बजट सत्र के लिए सरकार ने 16 बिलों की सूची तैयार की है और इनमें से कुछ बिलों पर भारी हंगामे के आसार हैं. बजट सत्र की शुरुआत परंपरा के मुताबिक राष्ट्रपति के अभिभाषण से होगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु बग्गी में सवार होकर अभिभाषण देने के लिए संसद पहुंचेंगी. राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश होगा. आम बजट एक फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पेश करेंगी. 5 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. इसलिए उस दिन संसद की कार्यवाही स्थगित रहेगी.


यह भी पढ़ें: वो पांच बड़े मुद्दे, जिन पर आम आदमी को निर्मला सीतारमण से है राहत और बड़े ऐलान की आस


वक्फ संशोधन बिल पर होगा घमासान 
बजट सत्र में वक्फ संशोधन बिल भी पेश होना है और इस पर पहले से ही हंगामा हो रहा है. बजट सत्र से पहले सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. बैठक में वक्फ बिल के लिए बनी जेपीसी के कामकाज के तरीकों को लेकर विपक्षी सांसदों ने सवाल उठाए थे. महाकुंभ में मृतकों का आंकड़ा छिपाने का आरोप भी सरकार पर लगाया जा रहा है. इस सत्र में इमिग्रेशन और फॉरेनर्स बिल समेत वित्तीय मामलों से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिल भी पेश किए जाएंगे.


यह भी पढ़ें: Budget 2025: जॉब वाले लोग इनकम टैक्‍स के इन बदलावों पर रखें नजर, सरकार ने मान लिया तो मजे ही मजे


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Budget session 2025 uproar in both houses opposition will focus on Maha Kumbh Stampede inflation congress rahul gandhi
Short Title
बजट सत्र में दोनों सदनों में घमासान के आसार, महाकुंभ हादसे समेत इन मुद्दों पर वि
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Budget session 2025
Caption

बजट सेशन रहेगा हंगामेदार

Date updated
Date published
Home Title

बजट सत्र में दोनों सदनों में घमासान के आसार, महाकुंभ हादसे समेत इन मुद्दों पर विपक्ष का रहेगा फोकस
 

Word Count
373
Author Type
Author