संसद के बजट सत्र (Budget Session 2025) में कई मुद्दों पर जमकर घमासान होने के आसार हैं. सरकार की कोशिश होगी कि महत्वपूर्ण बिलों को पास कराया जा सके, जबकि विपक्षी दल कई मुद्दों पर घेरने की तैयारी में हैं. बजट सत्र में दोनों सदनों में इस बार मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) पर जमकर हंगामा हो सकता है. चार महीने बाद प्रदेश में फिर से हिंसा भड़क गई है. पूर्वोत्तर का यह राज्य पिछले 2 सालों से हिंसा प्रभावित है. इसके अलावा, वक्फ बिल पर भी विपक्षी दल घेरने की तैयारी में हैं. मतदाता सूची में हेर फेर का दावा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत कई दल कर रहे हैं. इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) के दल इस पर सरकार को घेर सकते हैं.
मणिपुर मुद्दे पर जमकर होगा हंगामा
बजट सत्र में मणिपुर मुद्दे पर जमकर हंगामा होने के आसार हैं. प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू है और राज्य के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना बजट पेश करेंगी. प्रदेश में एक बार फिर शनिवार को हिंसा भड़क गई है और इससे देखते हुए पहाड़ी जिलों में अतिरिक्स फोर्स तैनात की गई है. पिछले दो साल से यह राज्य हिंसा से बड़े पैमाने पर प्रभावित है. इसके अलावा, डुप्लिकेट इलेक्टोरल फोटो आइडेंटिटी कार्ड (EPIC) नंबरों में हेरा फेरी के मुद्दे पर भी इंडिया गठबंधन के दल सरकार को घेरने की तैयारी में हैं. इस मुद्दे पर चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कुछ नंबर डुप्लीकेट हो सकते हैं, लेकिन इस आधार पर फर्जी पहचान पत्र और वोटर लिस्ट में नए नाम जोड़ने के आरोप तथ्यहीन हैं.
यह भी पढ़ें: मुंबई में दर्दनाक हादसा, पानी की टंकी साफ करने उतरे 5 मजदूरों की दम घुटने से मौत
वक्फ बिल और ट्रंप प्रशासन के फैसलों पर भी घमासान
विपक्षी दल सरकार को घेरने की पूरी तैयारी में हैं. इसके लिए वक्फ बिल पर जोरदार संग्राम के आसार हैं. हालांकि, विपक्ष के जोरदार विरोध के बीच संसद एक संयुक्त समिति ने इस विधेयक पर अपनी रिपोर्ट लोकसभा में पेश कर दी है. ट्रंप प्रशासन के भारत पर टैरिफ लगाने के फैसले पर भी कांग्रेस समेत दूसरे दल सरकार पर तीखे हमले बोल सकती है. बजट सत्र में लोकसभा के साथ राज्यसभा में भी कई मु्द्दों पर जमकर घमासान होने के आसार हैं.
यह भी पढ़ें: Donald Trump के गाजा प्लान को लगा झटका, अरब देशों के साथ इटली-फ्रांस और जर्मनी भी आए साथ
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें. अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

बजट सत्र रहेगा हंगामेदार
Budget Session: मणिपुर हिंसा से लेकर वक्फ बिल तक, इस बजट सत्र में इन मुद्दों पर मचेगा घमासान