बजट सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में बहस काफी तीखी हो गई. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने देश की अर्थव्यवस्था पर चिंता जाहिर करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के एक पुराने बयान का हवाला दिया था. इस दौरान बीजेपी सांसद हंगामा करने लगे. बीजेपी सांसद नीरज शेखर ने खरगे के बयान का विरोध किया था. इस पर खरगे काफी नाराज हो गए और उन्होंने लगभग फटकारते हुए कहा कि तुम्हारा बाप भी मेरे साथ घूमता था. विवाद बढ़ने पर सभापति जगदीप धनखड़ ने मामले को ठंडा किया.
खरगे ने नीजर शेखर को खूब सुनाया
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि 2013 में गुजरात के सीएम रहने के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि रुपया डूब रहा है. तब एक डॉलर 60 रुपये के बराबर था. इस पर बीजेपी सांसद नीरज शेखर अपनी सीट से उठ गए और उन्होंने कुछ कहा. नीरज शेखर को प्रतिक्रिया देते देख खरगे काफी नाराज हो गए और उन्होंने गुस्से में कहा, '‘तेरे बाप का भी मैं साथी रहा….उसको साथ में लेकर मैं घूमता था..चुप बैठ...तू चुप कर बैठ...' इसके बाद नीरज शेखर भी गुस्से में आ गए और उन्होंने कुछ कहा. मामला बढ़ते देख सभापति धनखड़ ने दोनों को शांत कराया.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ हादसे पर संसद में घमासान, नाराज स्पीकर ओम बिरला बोले, 'आप लोग टेबल तोड़ने आए हैं...'
पूर्व पीएम के पुत्र हैं नीरज शेखर
नीरज शेखर पूर्व पीएम चंद्रशेखर के पुत्र हैं और बीजेपी में शामिल होने से पहले वह समाजवादी पार्टी में थे. साल 2019 में उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया और अब पार्टी की तरफ से राज्यसभा सदस्य हैं. पूर्व पीएम चंद्रशेखर के सभी पार्टियों और दलों में अच्छे संबंध थे. बीजेपी ही नहीं कांग्रेस में भी उनके काफी मित्र थे. यही वजह है कि खरगे ने कहा कि वह उनके पिता की उम्र के हैं और उनके साथ काम करने का अनुभव है.
यह भी पढ़ें: Bihar News: कांग्रेस नेता शकील अहमद के बेटे ने की आत्महत्या, फांसी के फंदे से लटका मिला शव
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

खरगे ने बीजेपी सांसद की लगाई क्लास
BJP सांसद पर भड़क गए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, 'चुप बैठ जा...तेरे बाप के साथ भी मैं...'