Budget 2025: मोदी सरकार ने बजट 2025 में किसानों को बड़ी राहत दी है. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में घोषणा की कि किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के तहत कर्ज लेने की सीमा अब 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है. इस फैसले से देशभर के करोड़ों किसानों को सीधा लाभ मिलेगा और वे अपनी कृषि जरूरतों को बेहतर तरीके से पूरा कर सकेंगे.
किसानों के लिए दो बड़े ऐलान
- बजट 2025 की शुरुआत में ही अन्नदाता किसानों के लिए दो महत्वपूर्ण घोषणाएं की गईं:
- प्रधानमंत्री धनधान्य योजना: इस योजना के तहत किसानों को अतिरिक्त वित्तीय सहायता और खाद्य उत्पादन में मजबूती मिलेगी.
- किसान क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ी: अब किसान KCC के जरिए 5 लाख रुपये तक का कर्ज आसानी से ले सकेंगे, जिससे उन्हें खेती में आधुनिक तकनीक अपनाने और फसल उत्पादन बढ़ाने में मदद मिलेगी.
देश की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है
वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था लगातार मजबूती की ओर बढ़ रही है. उन्होंने जोर देकर कहा कि बीते 10 वर्षों में भारत की विकास दर दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं से तेज रही है. बजट में गरीब, युवा, किसान, महिलाएं, स्वास्थ्य, मेक इन इंडिया, रोजगार और इनोवेशन जैसे अहम सेक्टर्स को प्राथमिकता दी गई है.
यह भी पढ़ें: Uninon Budget 2025: मधुबनी साड़ी, मखाना बोर्ड का गठन, बजट में बिहार को बंपर सौगात
किसान क्रेडिट कार्ड से जुड़े अहम आंकड़े
- देश में 7.75 करोड़ किसान क्रेडिट कार्ड धारक हैं.
- नए फैसले से किसानों को कम ब्याज दर पर अधिक ऋण उपलब्ध होगा.
- इससे खेती में निवेश बढ़ेगा और किसानों की आमदनी में इजाफा होगा.
बजट 2025 में किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी गई है.साथ ही प्रधानमंत्री धनधान्य योजना का ऐलान किया गया है, जिससे किसानों को सीधा फायदा मिलेगा.
बजट में किसानों के लिए क्या -क्या ?
- बिहार में मखाना बोर्ड कि गठन किया जाएगा
- यूरिया फैक्ट्री स्थापित की जाएगी
- 5 साल का कपास प्रॉडक्शन मिशन लागू होगा
- दाल उत्पादन में आत्मनिर्भरता के लिए मिशन लागू होगा
- फल-सब्जी उत्पादन बढ़ाने पर जोर रहेगा
- फूड प्रोसेसिंग बढ़ाकर किसानों का मुनाफा बढ़ाया जाएगा
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
बजट में मोदी सरकार ने दी किसानों को बड़ी सौगात, 'किसान क्रेडिट कार्ड' की लिमिट 5 लाख रुपये तक बढ़ी