केंद्र सरकार की तरफ से आयुष्मान भारत हेल्थ इंश्योरेंस का दायरा बढ़ाने की बात चल रही है. साथ ही इस इस स्कीम के लाभार्थियों की संख्या में इजाफा हो सकता है. कहा जा रहा है कि सरकार इस स्कीम में कवर अमाउंट भी बढ़ाना चाहती है. कहा जा रहा है कि आने वाले तीन सालों में इसे बढ़ाने की बात चल रही है. स्कीम में लाभार्थी की उम्र सीमा 70 साल और उससे अधिक करने की बात चल रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसको लेकर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण घोषणा करने वाली हैं. 23 जुलाई को युनियन बजट पेश होने वाला है.
ये भी पढ़ें-UK Election 2024: करारी हार के बाद क्या है Rishi Sunak का भविष्य, 5 पॉइंट्स में जानें पूरी बात
कवर में भी होगी बढ़ोतरी
सरकार की तरफ से आयुष्मान भारत हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम (Ayushman Bharat scheme) के कवर को बढ़ाया जा सकता है. माना जा रहा है कि इसकी घोषणा बजट के दौरान हो सकती है. फिलहाल इस स्कीम के अंतर्गत 5 लाख का कवर मिलता है. इसे बढ़ाकर 10 लाख किया जा सकता है. नेशनल हेल्थ अथॉरिटी के मुताबिक कवर को बढ़ाने के लिए सरकार को हर साल 12,076 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे.
2018 में शुरु हुई थी ये योजना
सरकार की तरफ से 2018 में जनता के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की घोषणा की गई थी. इस योजना के अंतर्गत गरीब लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के लिए शुरू किया गया था. इस समय इस योजना के अंतर्गत हर परिवार को एक साल के भीतर 5 लाख रुपये की सीमा तक का कवर दिया जाता है. सरकार ने मौजूदा वर्ष में एक फरवरी को जारी अंतरिम बजट में इसके लिए 7,200 करोड़ का अवंटन किया था. फिलहाल इस योजना से 12 करोड़ परिवार जुड़े हुए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Budget 2024 Ayushman Bharat: बढ़ने वाला है आयुष्मान भारत योजना का दायरा, बीमा कवर में भी होगी बढ़ोतरी