आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद यूपी की राजनीति गरमा गई है. अदालत के आरक्षण में क्रीमीलेयर वाले फैसले के बाद मायावती की पार्टी बीएसपी ने आंदोलन छेड़ दिया है. वहीं मायावती लगातार सभी नेताओं पर निशाना साधते हुए दिखाई दे रही हैं. रविवार को राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया है.

मायावती ने साधा निशाना
मायावती ने एक्स पर लिखा कि 'केन्द्र में बीजेपी की सत्ता आने से पहले कांग्रेस ने अपनी सरकार में राष्ट्रीय जातीय जनगणना क्यों नहीं कराई थी जो अब इसकी बात कर रहे हैं, जवाब दें? जबकि बीएसपी इसके हमेशा ही पक्षधर रही है, क्योंकि इसका होना कमजोर वर्गों के हित में बहुत जरूरी है.'

वहीं उन्होंने आगे लिखा कि 'सपा और कांग्रेस आदि जैसी इन आरक्षण विरोधी पार्टियों के साथ अब किसी भी चुनाव में इनसे कोई गठबन्धन आदि करना क्या SC, ST व OBC वर्गों के हित में उचित होगा. यह कतई नहीं होगा ऐसे में अब इनको खुद अपने दम पर खड़े होना है, यही सलाह.'


ये भी पढ़ें:कोई नहीं दुनिया में इनसे उम्रदराज, जापान की इस महिला ने बनाया वर्ल्ड रिकार्ड.. उम्र जान हो जाएंगे हैरान


राहुल गांधी ने क्या बोला?
दरअसल, राहुल गांधी शनिवार को प्रयागराज में एक कार्यक्रम में शामिल हुए. राहुल गांधी ने कहा, '90 % ऐसे लोग हैं, जो सिस्टम के बाहर हैं, लेकिन उनके बगैर देश नहीं चल सकता है.' वहीं उन्होंने ये भी कहा कि उन सभी लोगों को सिस्टम के अंदर लाने के लिए 50% आरक्षण की सीमा को खत्म करना होगा.

बता दें कि प्रयागराज में एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने देशव्यापी जातीय जनगणना कराने की मांग की. उन्होंने ये भी कहा कि मीडिया में भी शीर्ष के सभी एंकर भी 90% में से नहीं है. राहुल गांधी ने ये भी कहा कि 'मेरे इस मांग से बीजेपी मुझपर जाती में देश को बाटने का आरोप लगाएगी.'
 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
BSP Supremo Mayawati targeted Rahul Gandhi speech on caste census
Short Title
'इतने साल के सत्ता के बाद भी क्यों नहीं कराई जातीय जनगणना', आरक्षण को लेकर मायाव
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
mayawati
Date updated
Date published
Home Title

'इतने साल के सत्ता के बाद भी क्यों नहीं कराई जातीय जनगणना', आरक्षण को लेकर मायावती का राहुल गांधी का तीखा हमला 

Word Count
401
Author Type
Author