लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के लिए बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने अपने उम्मीदवारों की छठी लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने 11 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. साथ ही वाराणसी सीट पर पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपना प्रत्याशी भी बदल दिया है. पार्टी ने अतहर जमाल लारी की जगह अब सैयद नियाज अली (मंजू भाई) को वाराणसी से मैदान में उतारा है.
बसपा ने एमएलसी भीमराव अंबेडकर को हरदोई से उम्मीदवार बनाया है. वहीं, संत कबीर नगर से मोहम्मद आलम, फतेहपुर से मनीष सचान, फिरोजाबाद से चौधरी बशीर, सीतापुर से महेंद्र यादव, महाराजगंज से मौसमे आलम, मिश्रिख से बीआर अहिरवार, वाराणसी से उम्मीदवार बदलकर नेयाज अली को टिकट दिया है.
इसके अलावा मछली शहर से कृपा शंकर सरोज, भदोही से अतहर अंसारी और फूलपुर से जगन्नाथ पाल को उम्मीदवार घोषित किया गया है.
मायावती ने क्यों कहा- पहले मतदान, फिर जलपान
बसपा सुप्रीमो मायावती ने आज वोटिंग शुरू होने से पहले लोगों से अपील की थी कि 'पहले मतदान, फिर जलपान’ के संकल्प के साथ मतदाता अपने वोट के बहुमूल्य संवैधानिक अधिकार का निर्भय होकर इस्तेमाल करें एवं देश में गरीबों, मेहनतकशों, वंचितों की बहुजन-हितैषी सरकार चुनें.
ये भी पढ़ें- कौन हैं वो IIT graduate जिसने किया EVM डिजाइन, गूगल-माइक्रोसॉफ्ट जैसी बड़ी कंपनियों
मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया, 'बाबा साहेब डॉ भीमराव आम्बेडकर के अनुपम संविधान के तहत बिना किसी भेदभाव के मिला एक वोट का अधिकार ऐसी लोकतांत्रिक शक्ति है जिसके जरिए सत्ता की मास्टर चाबी प्राप्त करके गरीब, कमजोर व उपेक्षित लोग अपना उद्धार खुद करने में सक्षम बनकर अपना जीवन स्तर सुधार सकते हैं.
उन्होंने कहा कि वोट के अधिकार की रक्षा पूरे जी-जान से करनी है. सावधान रहें आपका कोई वोट खरीदा न जा सके. लूटा न जा सके. कोई वोट पड़ने से न रह जाए तथा धनबल, मंदिर-मस्जिद आदि के नाम पर आपके वोट का गलत इस्तेमाल न हो. वोट जरूर डालें.
Villas In Dubai (See Prices)Villas In Dubai | Search Ads
Incredible Rs.1999 Smartwatch Is Taking India By StormCrossFit
पूर्व कर्मचारी ने इस बात पर प्रकाश डाला कि मैकिन्से में काम करने के उनके अनुभव का उनके मानसिक स्वास्थ्य पर इतना नकारात्मक प्रभाव पड़ा कि वह अक्सर रोते रहते थे और एंग्जाइटी की दवा भी लेते थे. इससे परेशान होकर उन्होंने काम से छुट्टी ले ली. उन्होंने कहा, 'मैकिन्से में लगभग एक साल काम करने के बाद, मैंने तीन महीने की मानसिक स्वास्थ्य छुट्टी ली.' इन सब के बाद भी कुछ ठीक नहीं हुआ और उन्होंने नौकरी छोड़ दी.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
वाराणसी से PM मोदी के खिलाफ BSP ने बदला उम्मीदवार, जानें अब किसे मैदान में उतारा