बीएसपी सुप्रीमो मायावाती (Mayawati) के राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल छाए हुए हैं. पार्टी का जनाधार लगातार कमजोर हो रहा है. इस बीच उन्होंने पार्टी के कई बड़े नेताओं को भी बाहर का रास्ता दिखाया है. इसमें उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी आकाश आनंद के ससुर अशोक सिद्धार्थ भी हैं. इस एक्शन के बाद एक बार फिर यूपी की पूर्व सीएम ने इशारों में सबको कड़ा संदेश दिया है. माना जा रहा है कि यह संदेश आकाश के लिए भी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट में कहा कि उनका संघर्ष जारी है और आगे भी चलता रहेगा. पार्टी के उत्तराधिकारी के सवाल का भी उन्होंने जवाब दिया है.
आकाश आनंद को भी दे दी सख्त शब्दों में चेतावनी
सोशल मीडिया पर लिखी पोस्ट में बीएसपी प्रमुख मायावती ने कहा कि उनके बाद पार्टी का उत्तराधिकारी वही होगा, जो मान्यवर काशीराम के आदर्शों पर आजीवन चलने का संकल्प दिखाएगा. उन्होंने एक लंबी पोस्ट में लिखा की बीएसपी बाबा साहेब आंबेडकर और मान्यवर काशीराम के सपनों को पूरा करने वाली पार्टी है. उन्होंने कहा कि जो पार्टी की दुख तकलीफ को अंतिम सांस तक उठाकर चलने का संकल्प दिखाए, उसे ही राजनीतिक उत्तराधिकारी माना जाएगा.
3. अतः मान्यवर श्री कांशीराम जी की तरह ही मेरे जीतेजी भी पार्टी व मूवमेन्ट का कोई भी वास्तविक उत्तराधिकारी तभी जब वह भी, श्री कांशीराम जी के अन्तिम सांस तक उनकी शिष्या की तरह, पार्टी व मूवमेन्ट को हर दुःख-तकलीफ उठाकर, उसे आगे बढ़ाने में पूरे जी-जान से लगातार लगा रहे।
— Mayawati (@Mayawati) February 16, 2025
यह भी पढ़ें: Ghaziabad में फर्जी पत्रकार बन कर दिया खेल, पुलिस से सेटिंग के नाम पर महिला से ऐंठे 80 हजार
मायावती के बाद कौन होगा पार्टी का उत्तराधिकारी?
मायावती ने आकाश आनंद को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित किया था, लेकिन लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान सबको चौंकाते हुए उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया था. हालांकि, बाद में फिर उन्हें पार्टी की प्रमुख बैठकों में बुलाया गया और ऐसा लग रहा था था कि 2027 विधानसभा चुनाव से पहले वह आकाश को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर देंगी. हालांकि, एक बार फिर बीएसपी चीफ ने स्पष्ट कर दिया है कि अभी वह राजनीतिक तौर पर संन्यास नहीं ले रही हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

मायावती ने दी आकाश आनंद को चेतावनी
Mayawati ने भतीजे आकाश को दी चेतावनी, ससुर को पार्टी से निकालने के बाद इशारों में में दिया बड़ा संकेत