डीएनए हिंदी: गोवा में रहस्यमय परिस्थितियों में हुई हरियाणा भाजपा नेता सोनाली फोगट (Sonali Phogat) की हत्या को लेकर उनके भाई रिंकू ढाका ने आशंका जताई है कि उनकी बहन की मौत के पीछे की वजह संपत्ति और पैसा हो सकता है. इतना ही नहीं उन्होंने गोवा में हुई अपनी बहन की मौत के मामले में पुलिस की जांच को संतोषजनक माना है.
सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने मीडिया से बातचीत में कहा, "23 अगस्त को गोवा पहुंचने के बाद मैंने सुधीर को फोन किया कि क्या हुआ. उसने मुझे बताया कि वह होटल के कमरे में है और शव गोवा मेडिकल कॉलेज में है."
भाई ने सुनाई पूरी दास्तां
उन्होंने कहा कि उनसे कहा गया था कि "यदि आप शव देखना चाहते हैं, तो वहां जाएं और यदि आपको मुझसे कोई काम है, तो मुझसे होटल में मिलें शव को देखने के बाद, मैं थाने गया, जिसके बाद इंस्पेक्टर देसाई मेरे साथ उस होटल में गए जहां सुधीर ठहरे थे. इंस्पेक्टर ने उसके साथ सारी बातें की थी. "
WhatsApp की प्राइवेसी पॉलिसी पर उठे सवाल, HC ने कहा- यूजर्स को मजबूर करती हैं नीतियां
सोनाली के भाई ने कहा कि अभिनेत्री को फिल्म की शूटिंग के बहाने गोवा ले जाया गया था. वही रिंकू का कहना है कि उन्होंने कोई अभिनेता या फिल्म शूट नहीं देखा था. सुधीर और सुखविंदर सिंह के अलावा वहां कोई नहीं था
अहम बात यह है कि ढाका ने स्पष्ट रूप से यह शंका जताई है कि हत्या के पीछे का मकसद संपत्ति और पैसा हो सकता है. उसने सोनाली के घर में हुई चोरी के लिए सुधीर को भी जिम्मेदार ठहराया है.
पिछले साल हुई थी चोरी
गौरतलब है कि पिछले साल टिकटॉक स्टार फोगट ने हिसार शहर में उनके घर से आभूषण, एक लाइसेंसी रिवॉल्वर, 10 लाख रुपये नकद और कीमती सामान चोरी होने की सूचना दी थी. सोनाली देवर कुलदीप फोगट ने कहा कि उसे जहर दिया गया था और उसे वॉशरूम में बंद कर दिया गया था. उनका आरोप था कि सोनाली को मारा गया था और उनकी बॉडी पर चोट के निशान भी थे. आपको बता दें कि सोनाली का अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया गया था. इस दौरान बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता से लेकर उनके फैंस तक शवयात्रा में शामिल हुए थे.
AAP ने फिर BJP से पूछा सवाल, देश को बताइए कि CBI को सिसोदिया के खिलाफ क्या मिला है?
गौरतलब है कि सुधीर और सुखविंदर पर ही हत्या का शक जताया जा रहा है. इस मामले में गोवा की एक अदालत ने शनिवार को सुधीर सांगवान (फोगट के पीए) और सुखविंदर सिंह को 10 दिन की पुलिस हिरासत में दे दिया है. इन्हें ही हत्या का मुख्य आरोपी माना जा रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पैसे और प्रॉपर्टी की वजह से हुआ सोनाली फोगाट का कत्ल, भाई ने किया दावा, कहां तक पहुंची जांच?