राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां महिपालपुर के एक होटल में विदेशी महिला के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया गया. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने दो आरोपियों को दबोच लिया है. महिला ने शिकायत में बताया कि वो फरवरी के महीने में इंस्टाग्राम के जरिए आरोपियों के संपर्क में आई थी. मामले में पुलिस को बुधवार सुबह 5-6 बजे के करीब अस्पताल से घटना के बारे में PCR कॉल मिली थी. जिसके बाद स्थानीय पुलिस की टीम तुरंत अस्पताल पहुंच गई.
महिला ने की शिकायत
महिला ने बताया कि वो 7 मार्च को भारत आई और 11 मार्च को दिल्ली आने से पहले गोवा भी गई. उसने महिपालपुर के एक होटल में कमरा बुक किया था, जहां वो अपने इंस्टाग्राम पर बने दोस्त कैलाश से मिली. पुलिस ने बताया कि कैलाश जब युवती से मिलने होटल पहुंचा तो उसने शराब पी रखी थी. इसके बाद उसने होटल में महिला से रेप किया.
ये भी पढ़ें-मार्च में हो रहा लू चलने का डर! तेजी से बढ़ने वाला है तापमान, ऐसा क्या कर रहे हम जिससे बदल रहा वेदर साइकिल
पुलिस ने बताया कि आरोपी कैलाश पूर्वी दिल्ली में रहता है और कुछ महीने पहले उसकी लंदन में रहने वाली युवती से इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी. कुछ दिन पहले युवती महाराष्ट्र व गोवा घूमने आई थी. इसके बाद युवती ने अपने दोस्त कैलाश को फोन किया और मिलने के लिए बुलाया. इसके बाद युवक ने शराब के नशे में युवती के साथ रेप किया. पुलिस ने बताया कि आरोपी ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं है और वो पीड़िता से बात करने के लिए गूगल ट्रंसलेट का सहारा लेता था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक चित्र
Instagram पर दोस्ती, गूगल ट्रांसलेट से बात और फिर सब खत्म हो गया उस रात... Delhi में विदेशी महिला के साथ ये क्या हो गया