डीएनए हिंदी: पंजाब की सियासत से बड़ी खबर है. कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी पार्टी 'पंजाब लोक कांग्रेस' का भाजपा में विलय करने जा रहे हैं. कैप्टन अमरिंदर सिंह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के दो दिन बाद 19 सितंबर को अपनी पार्टी का भाजपा में विलय कर देंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी नई दिल्ली में कैप्टन अमरिंदर सिंह भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता लेंगे. इस दौरान उनके साथ पंजाब के 6 से 7 पूर्व विधायक भी भाजपा में शामिल होंगे. कैप्टन के साथ जो नेता भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं उनमें कैप्टन अमरिंदर सिंह के बेटे रण इंदर सिंह, बेटी जय इंदर कौर और नाती निर्वाण सिंह शामिल हैं.

अभी भी कांग्रेस में है 'कैप्टन' की पत्नी
कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी प्रिनीत कौर अभी भी कांग्रेस पार्टी में हैं. वह पंजाब के पटियाला से कांग्रेस पार्टी की सांसद हैं. पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले नवजोत सिंह सिद्धू के साथ विवाद चरम पर होने की वजह से कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उन्होंने पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया था और भाजपा के साथ गठबंधन कर राज्य में चुनाव लड़ा था. इस पूरे विवाद के बावजूद भी कैप्टन की पत्नी ने कांग्रेस पार्टी नहीं छोड़ी थी. हालांकि उन्हें लगातार कांग्रेस से निकालने की मांग उठ रही है.

पढ़ें- BJP में विलय को तैयार पंजाब का यह राजनीतिक दल, इस नेता ने किया बड़ा दावा

कैप्टन की पार्टी ने 37 सीटों पर लड़ा था चुनाव
पंजाब विधानसभा चुनाव में कैप्टन की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस ने 37 सीटों पर चुनाव लड़ा था जबकि सहयोगी भाजपा ने 65 सीटों पर किस्मत आजमाई थी. कैप्टन की पार्टी को इस विधानसभा चुनाव में बुरी हार का सामना करना पड़ा. खुद कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने गढ़ में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार से बड़े अंतर से चुनाव हार गए थे. पंजाब चुनाव में भाजपा को महज 2 सीटें नसीब हुईं थीं. हालांकि चुनाव के बाद से पंजाब में कांग्रेस पार्टी के नेता लगातार भाजपा में शामिल हो रहे हैं. अब इन नेताओं में कैप्टन अमरिंदर सिंह का नाम भी शामिल होने जा रहा है.

पढ़ें- PM Modi के बर्थडे पर परोसी जाएगी 56 इंच की थाली, जीत सकते हैं 8.50 लाख रुपये

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
breaking news captain amarinder singh to join bjp punjab lok congress merger
Short Title
भाजपा में शामिल होंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह, 19 सितंबर को करेंगे पार्टी का विलय
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
भाजपा में शामिल होंगे 'कैप्टन'
Caption

भाजपा में शामिल होंगे 'कैप्टन'

Date updated
Date published
Home Title

भाजपा में शामिल होंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह, 19 सितंबर को करेंगे पार्टी का विलय