बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 13 दिसंबर को हुई परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना की सड़कों पर बवाल मचा है. पटना के गांधी मैदान में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. प्रदर्शनकाारियों को तितर-बितर करने के लिए वाटर कैनन का भी इस्तेमाल किया गया. इस मामले में पुलिस ने प्रशांत किशोर और उनकी पार्टी के अध्यक्ष समेत 700 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने रविवार शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास की ओर बढ़ने की कोशिश की. इन प्रदर्शनकारियों में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी शामिल थे. उन्होंने बताया कि गांधी मैदान से जेपी गोलंबर की ओर मार्च करते हुए प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की.

प्रशांत किशोर और मनोज भारती के खिलाफ FIR
डीएम ने कहा, ‘प्रशासन ने कल ही स्पष्ट कर दिया था कि पटना के गांधी मैदान में कोई भी प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं होगी, इसके बावजूद प्रदर्शनकारी वहां इकट्ठा हुए. पुलिस ने प्रशांत किशोर, उनकी पार्टी के अध्यक्ष मनोज भारती, शहर के शिक्षक रामान्शु मिश्रा समेत 21 ज्ञात और 600-700 अज्ञात लोगों के खिलाफ अधिकारियों की मंजूरी के बिना गांधी मैदान में छात्रों की सभा आयोजित करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है.

प्रशांत किशोर रविवार दोपहर छात्रों के प्रदर्शन में शामिल हुए थे और करीब एक घंटे बाद वहां से चले गए. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि वह ‘निजी दौरे पर दिल्ली तो चले गए हैं, लेकिन उनके पास अपने राज्य के युवाओं के लिए समय नहीं है.’ किशोर ने अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए यह सुझाव दिया कि छात्र ‘100-100 की संख्या में अनशन पर बैठें, ताकि कम लोगों के स्वास्थ्य पर असर पड़े.’ 


यह भी पढ़ें- Weather: शीतलहर, घना कोहरा... नए साल से पहले दिल्ली में छूटेगी कंपकंपी


'छात्र अपना आंदोलन रखें जारी'
उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री के पास प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों की शिकायतों को सुनने का समय नहीं है. वह दिल्ली चले गए हैं. जब तक परीक्षा रद्द करने की उनकी मांग स्वीकार नहीं की जाती, तब तक अभ्यर्थियों का विरोध जारी रहेगा. मैं हमेशा प्रदर्शनकारी छात्रों के साथ हूं.’ पुलिस ने कुछ छात्रों को उस समय हिरासत में लिया, जब उन्होंने वह सड़क पर लेटकर यातायात अवरुद्ध कर दिया और सड़क को खाली करने से इनकार कर दिया.

(With PTI inputs)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
BPSC student Protest in patna gandhi maidan case filed against prashant kishor and others
Short Title
पटना में प्रशांत किशोर समेत 700 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
prashant kishor
Caption

prashant kishor BPSC Protest

Date updated
Date published
Home Title

पटना में BPSC परीक्षा रद्द कराने को लेकर संग्राम, प्रशांत किशोर समेत 700 लोगों के खिलाफ FIR 

Word Count
419
Author Type
Author