बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में कथित अनियमितता के खिलाफ अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर (पीके) की तबीयत बिगड़ गई है. पीके को पेट में दर्द की शिकायत के चलते पटना के मेदांता में भर्ती कराया गया था और अब मंगलवार को उनकी हालत और गंभीर हो गई.
प्रशांत किशोर की हालत गंभीर
प्रशांत किशोर बीते पांच दिनों से बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में कथित अनियमितता के खिलाफ अनशन पर हैं. जन सुराज पार्टी सूत्रों के मुताबिक, देर रात प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ी थी. मंगलवार सुबह उनके पटना आवास पर एक मेडिकल टीम पहुंची और बाद में उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. मिली जानकारी के मुताबिक, पीके को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. अस्पताल में भी उनका अनशन जारी है. वहीं, अस्पताल के इमरजेंसी में बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है. बता दें, पीके 2 जनवरी से बीपीएससी छात्रों के समर्थन में आमरण अनशन पर हैं.
यह भी पढ़ें - BPSC Protest: हिरासत में लिए गए प्रशांत किशोर, पुलिस ने खाली कराया गांधी मैदान
पीके नहीं ले रहे दवा
डॉक्टरों के कहने पर भी प्रशांत किशोर मुंह से दवा नहीं ले रहे हैं. इस वजह से उनकी पत्नी और बहन को बुलाया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक, कम पानी पीने और खाना नहीं खाने से उनके पेट में इंफेक्शन हो गया है. वहीं, आज सुप्रीम कोर्ट में बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग वाली याचिका पर आज सुनवाई की जाएगी. बता दें, निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने राज्यपाल मोहम्मद खान से मुलाकात कर बीपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी की हाई कोर्ट में जज से जांच कराने की मांग की.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
BPSC: अनशन कर रहे प्रशांत किशोर की हालत गंभीर, ICU में शिफ्ट, पत्नी और बहन को बुलाया गया