बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC Protest) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. बीपीएससी अभ्यर्थियों पर हुए लाठी चार्ज के बाद सियासी घमासान तेज हो गया है. गांधी मैदान में लाठी चार्ज के वक्त भागने के आरोपों की वजह से प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) आलोचना झेल रहे हैं. अब उन्होंने सफाई देते हुए कहा है कि वह लाठी चार्ज के वक्त भागे नहीं थे. उन्होंने कहा कि इस आंदोलन को उनका पूरा समर्थन है और यह आगे भी जारी रहेगा. लाठी चार्ज से भागने के आरोपों का जवाब देते हुए पीके ने कहा कि मेरे वहां से जाने के 45 मिनट बाद लाठी चार्ज हुआ था.
प्रशांत किशोर की सफाई, 'जारी रहेगा हमारा आंदोलन'
प्रशांत किशोर पर आरोप है कि गांधी मैदान में जब प्रदर्शनकारी छात्रों पर लाठी चार्ज होने लगा, तो वह घटनास्थल से भाग गए. इस पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा कि गांधी मैदान में प्रदर्शन का फैसला छात्रों के एक डेलिगेशन ने लिया था. वह वहां अपना समर्थन देने के लिए पहुंचे थे. उन्होंने कहा, 'लाठी चार्ज के वक्त भागने की बात पूरी तरह से गलत है. मेरे वहां से जाने के 45 मिनट बाद लाठी चार्ज हुआ था. आंदोलन आगे भी जारी रहेगा और हम मुख्य सचिव से इस मुद्दे पर मुलाकात करने वाले हैं.'
क्या है BPSC आंदोलन की वजह
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा को लेकर छात्र पटना में आंदोलन कर रहे हैं. स्टूडेंट्स परीक्षा में गड़बड़ी और अलग-अलग पाली में परीक्षा कराने पर प्रश्नपत्र में असमानता और कटऑफ को लेकर परीक्षा दोबारा कराए जाने की मांग पर अड़े हैं. इस आंदोलन पर राजनीतिक बवाल भी तेज हो गया है. पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने छात्रों के समर्थन में सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखा है.
यह भी पढ़ें: BPSC के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन जारी, माले ने आज बिहार बंद का किया समर्थन, जानें क्या सब रहेगा बंद
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
आंदोलन वाली जगह से भागने के आरोपों पर प्रशांत किशोर की सफाई, 'मैं भागा नहीं...'