Khan sir is in custody: बिहार के फेमस खान सर को पुलिस हिरासत में लिया गया है. खान सर पटना में बीपीएससी उम्मीदवारों के साथ नॉर्मलाइजेशन के मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए थे. विद्यार्थी पटना में बीपीएससी कार्यालय के बाहर नॉर्मलाइजेशन के मुद्दे के खिलाफ एकजुट हुए थे. पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज किया. अभ्यर्थियों की मांग थी कि नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होना चाहिए. इसके अलावा वे वन शिफ्ट-वन पेपर की मांग कर रहे थे. इस दौरान प्रदर्शन में पहुंचे खान सर को भी हिरासत में लिया गया. खान सर को गर्दनीबाग थाने में बैठाए रखा गया.
क्या बोले खान सर
हिरासत में लिए जाने के बाद खान सर का बयान सामने आया. उन्होंने कहा,'हम बच्चों के लिए लड़ने के लिए जहां भी जरूरी होगा वहां जाएंगे. हम पीछे नहीं हटेंगे. चाहे कुछ भी हो जाए. हम तब तक पीछे नहीं हटेंगे जब तक आयोग अपना रुख नहीं बदल लेता.'
छात्रों के लिए आवाज उठाने वाले हमारे Khan Sir गिरफ्तार हुए हैं। लेकिन उनका संघर्ष यहीं नहीं रुकेगा।
— Khan Global Studies (@kgs_live) December 6, 2024
Khan Sir के लिए उनके छात्रों का भविष्य ही सबसे महत्वपूर्ण है, और वे हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे।🙏
पूरी जानकारी के लिए वीडियो देखें - https://t.co/OZuYyqaC9b
.
.
.
.#KhanSir… pic.twitter.com/IyEi4gJvuS
क्या है अभ्यर्थियों की मांग?
अभ्यर्थी बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. वे इसे हटाने की मांग कर रहे हैं. इसी मांग को लेकर वे सुबह से पटना में बीपीएससी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. इस प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच नोंकझोंक भी चली. लाठीचार्ज भी हुआ. खान सर को हिरासत में लिए जाने के बाद कई छात्र सोशल मीडिया पर आवाज उठा रहे हैं. खान सर को हिरासत में लिया है और थानाध्यक्ष ने बताया कि छात्र नेता दिलीप को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़ें - खान सर ने बताया कि टॉपर्स कैसे करते हैं पढ़ाई - DNA India
बीपीएससी अध्यक्ष ने क्या कहा?
इस मामले को लेकर शाम में बीपीएससी अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार ने स्थिति को स्पष्ट करते हुए कहा कि नॉर्मलाइजेशन जब लागू हुआ ही नहीं तो विरोध ही गलत है. विज्ञापन में सभी चीजों की जानकारी दी गई थी. परीक्षा की तैयारी छोड़कर बेवजह प्रदर्शन करना गलत है. जब एक शिफ्ट और एक ही दिन परीक्षा ली जा रही है तो भ्रमित कर प्रदर्शन करना और कराना गलत है. मल्टीपल सेट के बारे में पहले से विज्ञापन में अंकित है. एडमिट कार्ड ही भ्रम को खत्म करने के लिए काफी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
BPSC Bihar : बिहार के फेमस खान सर लिए गए पुलिस हिरासत में, छात्र जानना चाह रहे कार्रवाई की वजह