महाराष्ट्र के नागपुर में अपनी प्रेमिका को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में 30 वर्षीय सागर राजू करडे को गिरफ्तार किया गया है. करडे पर आरोप है कि वह मृतका पीयूषा से शादी नहीं करना चाहता था. इससे तनाव में आकर पीयूषा ने अपनी जान दे दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामला की जांच कर रही है.
मामला न्यू काम्पटी पुलिस थाने इलाके का है. पुलिस ने बताया कि सागर राजू करडे और पीयूषा एक ही कॉलेज में पढ़ते थे. पीयूषा ने अपने परिवार को उनके रिश्ते के बारे में बताया था. 29 दिसंबर को कथित तौर पर फोन पर करडे ने पीयूषा को कहा कि उसका परिवार इस रिश्ते के खिलाफ है और वह शादी नहीं कर सकता.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस बात को लेकर राजू और पीयूषा के बीच तीखी बहस हुई. दोनों के बीच कुल 43 कॉल हुईं. शाम करीब 5 बजे पीयूषा अपने कमरे में चली गई. शाम करीब 5.30 बजे के आसपास जब उसका भाई घर लौटा और उसे आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद उसने खिड़की से झांककर देखा तो वह फंदे पर लटकी हुई थी.
शादी से इनकार को नहीं कर पाईं बर्दाश्त?
उन्होंने बताया कि इस बात का संदेह है कि राजू करडे के शादी से इनकार को पीयूषा बर्दाश्त नहीं कर पाई हो और आत्महत्या के लिए कदम उठाया हो. पुलिस ने बताया कि करडे के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सांकेतिक तस्वीर
शादी को लेकर बहस, 43 बार की कॉल... बॉयफ्रेंड के रिजेक्शन पर प्रेमिका ने उठाया ये खौफनाक कदम