आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है. यहां वैलेंटाइन डे पर एक युवक ने प्रम प्रस्ताव ठुकराने पर एक युवती पर तेजाब फेंक दिया, इसके बाद चाकू से उसपर हमला कर दिया. युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. ये घटना गुर्रमकोंडा मंडल के पेरमपल्ली इलाके में हुई जहां युवती ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही है और हमला करना वाला युवक भी उसी कॉलेज में पढ़ता है.
सीएम एन चंद्रबाबू नायडू ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश
इस मामले में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने कड़ी निंदा की है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार पीड़िता को सर्वोत्तम इलाज उपलब्ध कराएगी और उसके परिवार को हर संभव सहायता देगी. मुख्यमंत्री ने कहा "यह कृत्य अस्वीकार्य है. राज्य सरकार इस तरह की घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और कड़ी से कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है."
ये भी पढ़ें-Mahakumbh 2025: महाकुंभ में बना महारिकॉर्ड, 50 करोड़ लोगों ने गंगा में लगाई डुबकी, CM योगी ने कही ये बात
पूर्व मुख्यमंत्री ने उठाए सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री और वाईएसआरसीपी अध्यक्ष वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने इस घटना की कड़ी निंदा की है साथ ही उन्होंने सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए. उन्होंने मांग की कि दोषी को कठोर सजा दी जाए और पीड़िता को हर संभव मेडिकल सुविधा मुहैया कराई जाए. उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सरकार की लापरवाही की वजह से इस तरह की घटनाएं हो रही हैं और इसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Crime News: एकतरफा प्यार का खूनी खेल! वैलेंटाइन डे पर लड़की ने ठुकराया प्रपोजल तो सनकी आशिक ने फेंका तेजाब और फिर...