आए दिन ठगी की घटनाएं सामने आती रहती रहती हैं. आज हम आपको जिस घटना के बारे में बताने जा रहे हैं वह वाकई चौंकाने वाली है. इस तरह की ठगी आपने पहले न तो कभी सुनी होगी और न ही पढ़ी होगी. दरअसल इस ठग ने बीते सालों में 5 राज्यों के 9 परिवारों को अपना निशाना बनाकर लाखों रुपयों की ठगी की है. पुलिस की पूछताछ में ठग ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए है.
पुलिस किया मामले का खुलासा
गाजियाबाद और देहरादून में दो परिवारों के साथ लापता हुआ बेटा बनकर रहने और उन्हें ठगने के आरोप में पुलिस ने इंद्रराज रावत को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इस ठग ने पांच राज्यों- राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड में नौ परिवारों ने रावत को अपना खोया हुआ बेटा समझा और आरोपी ने इस बात जमकर फायदा उठाया.
खोया हुआ बेटा बनकर उठाता फायदा
पुलिस ने बताया कि ठगी का शिकार हुए 4 परिवारों का पता चल चुका है वहीं 5 परिवारों के बारे खोज जारी है. इंद्रजीत ने पुलिस के सामने बताया कि कम उम्र से ही चोरी-चकारी करने लगा था इसलिए परिवार ने उसे घर से बाहर निकाल दिया था. उसने अलग-अलग नामों से कई परिवारों में फर्जीवाड़ा करके खूब पैसा वसूला. इंद्रराज दिल्ली आने से चार महीने पहले देहरादून में आशा शर्मा नामक का बेटा बनकर उनके घर रहा था.
यह भी पढ़ें - BPSC Bihar : बिहार के फेमस खान सर लिए गए पुलिस हिरासत में, छात्र जानना चाह रहे कार्रवाई की वजह
पुलिस को बताई असली पहचान
वह देश के विभिन्न हिस्सों में पंकज कुमार और राम प्रताप नाम से भी रहा है. आखिरी में उसने अपनी पहचान जैतसर निवासी इंद्रजीत के रूप में बताई है. फिलहाल इंद्रजीत पुलिस कस्टडी में है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
5 राज्य, नौ परिवार, उन्हीं के घर में रहा वहीं खाया-पिया, खोए हुए बेटे की कहानी सुनाकार की लाखों की ठगी