डीएनए हिंदी: निर्माता-निर्देशक बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप मिलकर उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर के जेवर में फिल्म सिटी का निर्माण करेंगे. कंपनी ने इसके लिए सबसे अधिक बोली लगाकर टेंडर को जीता है. इस परियोजना के लिए अभिनेता अक्षय कुमार भी दौड़ में शामिल थे लेकिन बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप ने उनको पीछे कर दिया है. फाइनेंशियल बिड में कंपनियों ने ग्रॉस रेवेन्यू शेयर पर्सेंटेज के आधार पर बोली लगाई. कंपनी की ओर से 18 परसेंट ग्रॉस रेवेन्यू शेयर के साथ बोली लगाई थी. यीडा के सीईओ अरुणवीर सिंह के अनुसार रेवेन्यू शेयर का अर्थ ये है कि फिल्म सिटी का निर्माण करने के बाद कंपनी को जो भी आय होगी, उसका 18 प्रतिशत वह प्राधिकरण को देगी.
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अलावा देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी जेवर में बनने जा रही है. इसको लेकर तैयारियां तेजी से चल रही हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म सिटी परियोजना को अगले 6 महीने में धरातल पर उतारने के निर्देश दिए हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि फरवरी से फिल्म सिटी का काम शुरू हो जाएगा. बताया जा रहा है कि एक हजार एकड़ जमीन पर फिल्म सिटी बनेगी लेकिन पहले चरण में 230 एकड़ जमीन का इस्तेमाल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: झारखंड में भी हो सकता है खेला? हेमंत सोरेन से आज ED करेगी पूछताछ, CM आवास के बाहर धारा 144 लागू
किस नंबर पर रहे अक्षय कुमार
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी परियोजना में बिड करने वाली चारों कंपनियों के प्रतिनिधियों ने प्रेजेंटेशन दिया था. इनमें से एक कंपनी बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और एक कंपनी फिल्ममेकर बोनी कपूर की भी थी. नोएडा में बनने वाले इस फिल्म सिटी प्रोजेक्ट के लिए बेव्यू प्रोजेक्ट्स के अलावा सुपर कैसेट्स इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (टी-सीरीज), सुपरसोनिक टेक्नोबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड (फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, मैडॉक फिल्म्स और अन्य द्वारा समर्थित) और 4 लायंस फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड (फिल्म निर्माता केसी बोकाडिया और अन्य द्वारा समर्थित) ने भी बोली लगाई थी. केसी बोकाडिया की कंपनी बोली लगाने में दूसरे स्थान पर रही जबकि अक्षय कुमार की कंपनी सुपरसोनिक टेक्नोबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड तीसरे नंबर पर रही.
ये भी पढ़ें: DNA TV Show: साल बदला, तारीख बदली, क्या है दरकते जोशीमठ के आज के हालात
कब मिलेगा लेटर आफ इंटेंट
सबसे अधिक बोली लगाने पर बेव्यू प्रोजेक्ट्स को विकासकर्ता चुना गया. विकासकर्ता चयन का प्रस्ताव परियोजना मूल्यांकन समिति, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति की स्वीकृति के बाद प्रदेश कैबिनेट में रखा जाएगा. इसके बाद विकासकर्ता को लेटर आफ इंटेंट जारी किया जाएगा. फिल्म सिटी परियोजना के लिए विकासकर्ता चयनित होने पर बोनी कपूर ने कहा कि उत्तर प्रदेश की फिल्म सिटी को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा. इसमें वह सभी सुविधाएं होंगी जो फिल्म निर्माण के लिए आवश्यक हैं. इसके साथ उन्होंने कहा कि वह उत्तर प्रदेश में तीन फिल्मों की शूटिंग कर चुके हैं. यूपी अब उनके घर जैसा हो गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Noida Film City
बोनी कपूर और भूटानी ग्रुप बनाएंगे नोएडा में फिल्म सिटी, जानिए किस नंबर पर रहे अक्षय कुमार