पिछले कुछ दिनों से लागातार विमानों को बम का धमकी मिल रही है. एक के बाद एक कई फ्लाइट को ऐसे धमकी भरे मेल मिल चुके हैं. शुक्रवार को दिल्ली से लंदन जा रही फ्लाइट को भी बम से उड़ना की धमकी मिली, जिसके बाद फ्लाइट को फ्रैंकफर्ट की ओर डायवर्ट कर दिया गया और यहां इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.
एयरलाइन ने दी प्रतिक्रिया
एयरलाइन के प्रवक्ता ने शनिवार सुबह एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने बताया कि फ्लाइट फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतर गई है. फिलहाल जरूरी जांच की जा रही है. सुरक्षा एजेंसियों की मंजूरी मिलने के बाद फ्लाइट फिर से रवाना होगी.
प्रवक्ता ने कहा '18 अक्टूबर, 2024 को दिल्ली से लंदन के लिए उड़ान भरने वाली विस्तारा की उड़ान UK17 को सोशल मीडिया पर सुरक्षा संबंधी धमकी मिली. प्रोटोकॉल के अनुरूप, सभी संबंधित अधिकारियों को तुरंत सूचित किया गया और एहतियात के तौर पर, पायलटों ने उड़ान को फ्रैंकफर्ट की ओर मोड़ने का फैसला किया.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Bomb Threat: Delhi से London जा रही विस्तारा विमान को बम से उड़ाने की धमकी, फैंकफर्ट डायवर्ट की गई फ्लाइट