PM Modi Received Death Threat: मुंबई पुलिस को शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाना बनाने का दावा करते हुए एक धमकी भरा संदेश मिला. यह संदेश राजस्थान के अजमेर में रजिस्टर्ड एक नंबर से मिला, जिसके बाद संदिग्ध को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम को तुरंत रवाना किया गया.
न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार सुबह ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन पर भेजे गए व्हाट्सएप संदेश में दो ISI एजेंटों का जिक्र था और प्रधानमंत्री मोदी को निशाना बनाकर बम विस्फोट करने की योजना बनाई गई थी.
'संदेश भेजने वाला मानसिक रूप से परेशान हो सकता है'
जांचकर्ताओं का मानना है कि संदेश भेजने वाला व्यक्ति मानसिक रूप से परेशान हो सकता है या शराब के नशे में हो सकता है. हालांकि आगे की जांच जारी है. भारतीय न्याय संहिता (BNS) की उचित धाराओं के तहत एक प्राथमिकी रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज की गई है. मुंबई ट्रैफिक पुलिस हेल्पलाइन को पहले भी कई फर्जी धमकी भरे संदेश मिले हैं.
सलमान खान को भी मिली थी जान से मारने की धमकी
पिछले 10 दिनों में मुंबई ट्रैफिक पुलिस को एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी वाले 2 संदेश मिले हैं. शुक्रवार को भेजे गए सेटेस्टट मैसेज में लिखा था: 'अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं, तो उन्हें किसी मंदिर (राजस्थान में बिश्नोई समुदाय का मंदिर) में जाकर समुदाय से माफी मांगनी चाहिए या 5 करोड़ रुपये का भुगतान करना चाहिए. अगर वह ऐसा नहीं करते हैं, तो हम उन्हें खत्म कर देंगे. बिश्नोई गिरोह अभी भी सक्रिय है."
यह भी पढ़ें - PM Modi US Visit: जेलेंस्की से फिर मिले पीएम मोदी, 3 महीने में तीसरी मुलाकात
सलमान खान को पहले लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जान से मारने की धमकियां मिली थीं, जबकि बिश्नोई खुद अहमदाबाद की साबरमती जेल में हत्या के प्रयास और जबरन वसूली जैसे मामलों में बंद है. उसके गिरोह के संदिग्ध सदस्यों ने अप्रैल में अभिनेता के बांद्रा स्थित घर के बाहर गोलीबारी की थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
PM मोदी को बम से उड़ाने की धमकी, मुंबई पुलिस का एक्शन, अजमेर भेजी टीम