दिल्ली से बनारस जा रही Indigo Flight में बम की सूचना से हड़कंप मच गया है. इंडिगो की फ्लाइट दिल्ली से काशी के लिए उड़ान भरने वाली थी, तभी मंगलवार सुबह 5 बजे दिल्ली से वाराणसी जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 6E2211 में bomb की खबर आ गई. इसके बाद विमान का इमरजेंसी इवैक्यूएशन कराया गया. बम की खबर मिलते ही यात्री और क्रू मेंबर एयरपोर्ट पर ही इमरजेंसी एग्जिट से कूदकर भागने लगे. फ्लाइट के बाथरूम में टिशू पेपर के ऊपर बम लिखा हुआ पाया गया था, इसके बाद जांच शुरू की गई.

Indigo Flight में बम की खबर

मंगलवार सुबह, 5 बजे दिल्ली से वाराणसी जाने वाली प्लेन में बम होने की खबर मिलने के बाद फ्लाइट में हडकंप मच गया. इसके बाद फ्लाइट को एक आइसोलेटेड जगह पर ले जाया गया, जहां पर सभी यात्रियों का एमरजैंसी एग्जिट कराया गया. जांच में अभी तक कुछ नहीं मिला है, फिलहाल जांच जारी है.


ये भी पढ़ें-Delhi Metro में अचानक उठने लगी आग की लपटें, राजीव चौक पर हुआ हादसा, सामने आया Video 


आपको बता दें कि जिस समय खबर आई उस समय तक प्लेन रनवे पर लगभग उड़ान भरने के लिए तैयार ही था. इसके बाद फौरन फ्लाइट को उड़ान भरने से रोका गया. Bomb की खबर  मिलते ही लोग इमरजेंसी एग्जिट से कूदकर भागने लगे. लोगों को जल्दी फ्लाइट से निकालने के इमरजेंसी एग्जिट का इस्तेमाल किया गया. इसके साथ ही यात्री प्लेन के wings से फिसलकर उतरते हुए भी नजर आए. 

 

IndiGo अधिकारी ने दी प्रतिक्रिया

IndiGo ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर बम की खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, दिल्ली से वाराणसी जाने वाली IndiGo की उड़ान 6E2211 को दिल्ली हवाई अड्डे पर एक विशेष बम की धमकी मिली थी. इसके बाद सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन किया गया और हवाईअड्डा सुरक्षा एजेंसियों के दिशानिर्देशों के अनुसार विमान को सुदूर खाड़ी में ले जाया गया. सभी यात्रियों को आपातकालीन निकास के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. फिलहाल फ्लाइट का निरीक्षण चल रहा है. सभी सुरक्षा जांच पूरी होने के बाद, विमान को वापस टर्मिनल क्षेत्र में तैनात किया जाएगा.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
bomb threat on indigo flight going from delhi to Varanasi people jump from emergency window
Short Title
Bomb Threat: Delhi से Varanasi जा रही Indigo Flight में बम की खबर से मचा हड़कंप
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
bomb threat delhi
Date updated
Date published
Home Title

Delhi-Varanasi Indigo Flight में बम की खबर पर इमरजेंसी विंडो से कूदे लोग, फिर सामने आया ये सच

Word Count
433
Author Type
Author