उत्तर प्रदेश के बलिया में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मुंबई के लिए चलने वाली कामायनी एक्सप्रेस में मंगलवार दोपहर बम की अफवाह उड़ी. किसी शख्स ने पुलिस कंट्रोल रूम में यह सूचना पहुंचाई. प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रेन को यार्ड में ले जाकर बम स्क्वायड और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच पड़ताल की. प्रयागराज के कंट्रोल रूम से ट्रेन में बम होने की सूचना के बाद डिस्ट्रिक्ट पुलिस और जीआरपी के साथ आरपीएफ संयुक्त टीम ने ट्रेन को यार्ड में ले जाकर चेक किया. जांच में पता चला कि ट्रेन में बम होने की बात अफवाह है. पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
क्या थी सूचना?
क्षेत्राधिकारी श्यामकांत के मुताबिक, कोई दिक्कत की बात नहीं है. हम लोगों ने ट्रेन की पूरी जांच की और इसमें ऐसी कोई दिक्कत नहीं पाई गई. ट्रेन में मौजूद पुलिसकर्मियों और जांच दल ने पूरी ट्रेन की जांच की और बम की बात अफवाह पाई गई. मिली जानकारी के मुताबिक, कामायनी एक्सप्रेस मुंबई जाने के लिए बलिया स्टेशन पर खड़ी थी और तभी किसी अराजक तत्व ने अफवाह उड़ा दी कि ट्रेन के अंदर बम प्लांट किया गया है. ये बम थोड़ी देर में फट जाएगा.
यह भी पढ़ें - UP News: बलिया में बीजेपी दफ्तर पर हुआ बुलडोजर एक्शन, प्रशासन ने बताई ये वजह
यात्रियों में हड़कंप
सूचना मिलते ही यात्रियों के हाथ-पांव फूलने लगे. यात्रियों में हडकंप मच गया. लोग अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे. आनन-फानन में ट्रेन को यार्ड में ले जाया गया और जांच की गई. सीओ बलिया श्यामकांत ने बताया कि ट्रेन के अंदर कहीं भी बम या कोई अन्य संदिग्ध पदार्थ नहीं मिला है. जांच के बाद ट्रेन को वापस ट्रैक पर रवाना कर दिया गया. अब पुलिस उस शख्स की पहचान करने में लगी है जिसने ये अफवाह फैलाई थी. अब ट्रेन को मुंबई के लिए रवाना कर दिया गया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Bomb Threat: बलिया स्टेशन पर कामायनी एक्सप्रेस में बम की अफवाह से मचा हड़कंप, यात्रियों के फूले हाथ-पैर, समझें पूरा मामला