झारखंड के बोकारो स्टील सिटी में विस्थापियों के नियोजन को लेकर गुरुवार को उग्र हो गया. प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़कर इस्पात भवन में घुसने की कोशिश की. प्रदर्शन को रोकने के लिए बीएसएल की सुरक्षा टीम और सीआईएसएफ जवानों ने लाठीचार्ज कर दिया. इस घटना में एक 26 साल के युवक की मौत हो गई. इसके साथ ही कई महिलाएं और अन्य प्रदर्शनकारी घायल हो गए. युवक की पहचान प्रेम महतो के नाम से हुई है. मामले में BSL और CISF के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.
प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज
रिपोर्ट के मुताबिक घायलों को बोकारो जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है और विस्थापितों का आक्रोश भड़क उठा है. दरअसल विस्थापितों का एक बड़ा समूह एडीएम बिल्डिंग के पास नियोजन (रोजगार) की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहा था. विस्थापितों का कहना है कि उन्होंने अपनी जमीन बीएसएल को दी थी, लेकिन आज तक उन्हें नौकरी नहीं मिली. इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने एडीएम बिल्डिंग के पास बीएसएल प्रबंधन से मिलने की कोशिश की तो सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया.
ये भी पढ़ें-10 दिन पहले हुई सगाई, घर पर चल रही थी शादी की तैयारियां, जगुआर प्लेन क्रैश में हरियाणा का लाल शहीद
लाठीचार्ज में प्रेम महतो की मौत के बाद प्रदर्शनकारियों में आक्रोश और बढ़ गया. साथ ही घटना से इलाके में तनाव फैल गया. इसके बाद बड़ी संख्या में विस्थापित एडीएम बिल्डिंग और बोकारो जनरल अस्पताल के बाहर इकट्ठा हो गए हैं. विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, वो अपना आंदोलन और तेज करेंगे. इसके साथ ही उन्होंने मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Jharkhand News: बोकारो स्टील सिटी में विस्थापियों का प्रदर्शन उग्र, शहर बंद, लाठीचार्ज में एक युवक की मौत