डीएनए हिंदी: बिहार के दानापुर से दर्दनाक खबर है. यहां मनेर थाना क्षेत्र में शेरपुर के पास गंगा नदी में लोगों से भरी नाव डूब गई है. बताया जा रहा है कि इस नाव में 50 से 55 लोग सवार थे. ग्रामीणों के अनुसार, इस हादसे का शिकार हुए 15 से 20 लोग अभी भी लापता  हैं. हालांकि आधिकारिक रूप से अभी तक 10 लोगों के लापता होने की जानकारी दी गई. बताया जा रहा है कि नाव पर सवार सभी लोग अपने पशुओं के लिए चारा लेने गए थे. गंगा नदी पार करते समय उनकी नाव हादसे का शिकार हो गई.

गंगा नदी में नाव पलटने की घटना के बाद दानापुर से एसडीएम ने मीडिया को बताया कि नाव में 50 से 54 लोग सवार थे. इन लोगों में 10 लोग अभी भी मिसिंग हैं और इन लोगों को खोजने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यह घटना उस समय हुई जब मजदूर नाव पर सवार होकर काम से लौट रहे थे. रेस्क्यू मिशन के लिए दो नाव भेजी गई हैं. NDRF को इस घटना के बारे में सूचित कर दिया गया है. हम अधिक जानकारी का इंतजार कर रहे हैं.

VIDEO: मोहाली में बड़ा हादसा, 50 फीट ऊंचाई से गिरा झूला, बच्चों-महिलाओं समेत 15 से ज्यादा घायल

कौन हैं डूबने वाले लोग?
स्थानीय लोगों ने बताया कि अभी भी 15 से 20 लोग लापता हैं. उन्होंने बताया कि नाव पलटने की वजह से डूबने वाले अधिकतर लोग शाहपुर थाना क्षेत्र के दाउदपुर के रहने वाले हैं. ये सभी हर रोज अपने पशुओं का चारा लाने के लिए नाव पर सवार होकर जाते थे. रविवार को भी ये सभी लोग चारा लेने के लिए गए थे लेकिन लौटते समय नाव गंगा की मुख्य धारा में उलझने की वजह से  पलट गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि नाव में महिलाएं और बच्चे भी सवार थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

Url Title
Boat Sinks in Danapur Bihar latest News
Short Title
दानापुर में गंगा नदी में डूबी 50 यात्रियों से भरी नाव, करीब 20 अभी भी लापता
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
गंगा नदी में डूबी नाव
Caption

गंगा नदी में डूबी नाव

Date updated
Date published
Home Title

Danapur: गंगा नदी में डूबी 50 यात्रियों से भरी नाव, 10 से ज्यादा अभी भी लापता