डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश में यूपी बोर्ड (UP Board) के छात्रों के लिए बड़ी खबर है. यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की ओर से जारी टाइमटेबल के अनुसार 12वीं की परीक्षा 16 फरवरी 2023 को शुरू होकर 4 मार्च 2023 को संपन्न होगी. सुबह 8 से लेकर 11 बजकर 15 मिनट तक हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा चलेगी. वहीं, कुछ पेपर दूसरे पाली में होंगे, जिसका समय दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 5 बजकर 15 मिनट तक होगा.
यूपी बोर्ड की ओर से जारी टाइमटेबल के मुताबिक कक्षा 10वीं का पहला पेपर हिंदी का होगा. वहीं, 12वीं क्लास वालों का पहला पेपर सैन्य विज्ञान का होगा. प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने बताया कि वर्ष 2023 की बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने की तैयारियां की गई है और परीक्षाओं के समय नियमित रूप से इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी.
UP Board 12th Time Table 2023 : यूपी बोर्ड परीक्षा 2023 टाइम टेबल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं के एग्जाम 16 फरवरी से होंगे शुरू, यह रहा डेट शीट का डायरेक्ट लिंक