डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा (UP Board Exam) में अब नकल करने वालों की खैर नहीं है. नकल रोकने के लिए सरकार सख्त कदम उठा रही है. अब बोर्ड एग्जाम में नकल करने वाले छात्रों की खैर नहीं होगी. बोर्ड पर परीक्षा में नकल करते पकड़े जाने पर NSA लगेगा. यही नहीं परीक्षा केंद्र के मैनेजर, क्लाग एग्जामिनर और इनविजिलेटर के खिलाफ भी FIR होगी.
यूपी बोर्ड ने 2023 की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के इस बार अलग-अलग 8752 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की प्रैक्टिकल परीक्षाएं दो चरणों में शुरू हो रही हैं. इस बार कॉपियों में बारकोड सिस्टम बनाया गया है. करीब साढे तीन करोड़ कॉपियों में बार कोड का इस्तेमाल पहली बार होगा.
कब होंगे यूपी में एग्जाम?
यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू हो रही हैं. 16 फरवरी से 4 मार्च के बीच सारी परीक्षाएं पूरी करा ली जाएंगी. 16 फरवरी को हाई स्कूल की हिंदी और प्रारंभिक हिंदी की परीक्षा होगी. अब तक प्रस्तावित परीक्षाओं के मुताबिक होली से पहले ही यूपी बोर्ड की परीक्षाएं खत्म हो जाएंगी.
Bageshwar Dham Sarkar: मासूम चेहरा, तीखे बयान और भक्तों की भरमार, धीरेंद्र शास्त्री के नाम पर क्यों भड़का है हंगामा?
नकल माफियाओं के खिलाफ सरकार हुई सख्त
यूपी सरकार नकल माफियाओं के खिलाफ एक्शन लेने जा रही है. उन्हीं पर लगाम लगाने के लिए ये कदम उठाए जा रहे हैं. कॉपियों की रैंडम चेकिंग की जाएगी. इस बार यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में 58 लाख 67 हजार 329 परीक्षार्थी एग्जाम दे रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
यूपी: नकल करने पर लगेगा NSA, चीटरों के लिए बुरी खबर, इनविजिलेटर भी नपेंगे