डीएनए हिंदीः यूपी बोर्ड रिजल्ट (UP Board 10th, 12th Result) का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है. दरअसल, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से जल्द ही 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित किया जा सकता है. जानकारी के अनुसार, रिजल्ट इसी सप्ताह जारी किया जाएगा. बोर्ड अब जल्द ही रिजल्ट डेट और टाइम की आधिकारिक घोषणा भी कर सकता है.
गौरतलब है कि इस वक्त सभी की निगाहें बोर्ड पर टिकी हुई हैं. करीब 48 लाख छात्र रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस साल कुल 8,373 परीक्षा केन्द्रों पर यूपी बोर्ड की परीक्षा का आयोजन हुआ था. हाईस्कूल की परीक्षा के लिए कुल 27,81,654 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था जिसमें से 25,25,007 कैंडिडेट उपस्थित हुए तो वहीं, इण्टरमीडिएट में कुल 24,11,035 उम्मीदवार रजिस्टर हुए थे. इनमें से 22,50,742 परीक्षार्थी परीक्षा दी. पहले कयास लगाए जा रहे थे कि यूपी बोर्ड 9 जून को दोपहर 12:30 बजे 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित करेगा. हालांकि ताजा अपडेट के अनुसार अब 14 जून से 16 जून के बीच रिजल्ट जारी किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- BJP में आते ही ट्रोल होने लगे हार्दिक पटेल, धमकियों के बाद फेसबुक पर बंद किया कॉमेंट सेक्शन
परीक्षा में शामिल हुए छात्रों को बता दें कि एग्जाम में पास होने के लिए सभी विषयों में अलग-अलग न्यूनतम 33 प्रतिशत नंबर स्कोर करने जरूरी हैं. प्रैक्टिकल और थ्योरी के नंबर अलग जोड़े जाएंगे. इसमें भी अलग-अलग पास होना जरूरी होगा. हालांकि, नंबर कम आने पर अथवा फेल घोषित होने पर छात्र रिवैल्यूएशन के लिए आवेदन कर सकेंगे. इसके लिए नोटिस रिजल्ट के बाद जारी किया जाएगा.
ऐसे चेक करें रिजल्ट-
- छात्र अपना परिणाम जानने के लिए सबसे पहले यूपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं.
- यहां होमपेज पर UPMSP UP Board result के लिंक पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर अपना रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ समेत जरूरी डिटेल दर्ज करें.
- डिटेल भरने के बाद आपको Submit पर क्लिक करना होगा. ऐसा करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब आप रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें.
ये भी पढ़ें- जामिया नगर की इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में लगी भीषण आग, दमकल की सात गाड़ियां मौके पर मौजूद
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
UP Board 10th, 12th Result 2022: 09 जून नहीं इस दिन जारी हो सकते हैं रिजल्ट, यहां देखें ताजा अपडेट