डीएनए हिंदी: छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में पूर्ण बहुमत के बावजूद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मुख्यमंत्री का चुनाव करने में काफी समय लिया है. अभी तक छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जा चुका है. दोनों जगह नए चेहरों को मौका दिए जाने से राजस्थान के दिग्गज नेताओं की धड़कनें बढ़ी हुई हैं. ऐसे में बीजेपी आज राजस्थान के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करने जा रही है. इससे पहले, दोपहर 1 बजे जयपुर में बीजेपी के जीते हुए विधायकों की बैठक होनी है. इस बैठक में पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से भेजी गई पर्यवेक्षकों की टीम भी शामिल होगी और औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला भी किया जाएगा.

रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान आज शाम 4 बजे बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय में किया जाएगा. इससे पहले, विधायक दल की बैठक केंद्रीय रक्षा मंत्री और पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह लेंगे. इस पर्यवेक्षक दल में राजनाथ सिंह के अलावा राज्यसभा सांसद सरोज पांडे और बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े भी शामिल हैं. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान में भी नए चेहरे को मौका मिलने की उम्मीद जताई जा रही है.

यह भी पढ़ें- संजय सिंह को SC से नहीं मिली राहत, सिर्फ इस काम के लिए जा सकेंगे संसद भवन

वसुंधरा राजे की होगी छुट्टी?
हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अभी भी काफी सक्रिय हैं और पर्दे के आगे और पीछे वह विधायकों के संपर्क में हैं. दूसरी तरफ, राजस्थान बीजेपी के अध्यक्ष सी पी जोशी भी पूरी तरह से एक्टिव मोड में हैं कि किसी भी तरह की बगावत से सुर न उठने पाएं. चर्चाएं हैं कि बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व राजस्थान में किसी नए चेहरे को मुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में है ताकि भविष्य की राजनीति और लोकसभा चुनाव में विपक्षी कांग्रेस को कोई मौका ही न मिले.

यह भी पढ़ें- पीछे की कतार से कैसे फ्रंट पर आए मोहन यादव, समझें BJP का गेम प्लान

राजस्थान में वसुंधरा राजे के अलावा लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, दीया कुमारी, राज्यवर्धन सिंह राठौर, महंद बालकनाथ, किरोड़ी लाल मीणा, गजेंद्र सिंह शेखावत और सतीश पूनिया जैसे नेताओं के नाम मुख्यमंत्री पद की रेस में बताए जा रहे हैं. हालांकि, मध्य प्रदेश में देखा गया कि रेस से कोसों दूर रहे मोहन यादव को सीएम बनाकर बीजेपी ने हर किसी को हैरान कर दिया और जातिगत समीकरण साधने का जबरदस्त प्रयास किया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
bjp to announce name of new chief minister of rajasthan today mla meeting jaipur
Short Title
चंद घंटों में राजस्थान को मिलेगा नया CM, फिर नए चेहरे से चौंकाएगी BJP?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vasundhara Raje (File Photo)
Caption

Vasundhara Raje (File Photo)

Date updated
Date published
Home Title

चंद घंटों में राजस्थान को मिलेगा नया CM, फिर नए चेहरे से चौंकाएगी BJP?

 

Word Count
428