Bihar News: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 18 अक्टूबर से 'हिंदू स्वाभिमान यात्रा' निकालने जा रहे हैं, लेकिन उससे पहले ही उनकी अपनी पार्टी BJP ने इस यात्रा से दूरी बना ली है. बिहार BJP के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के कहा है कि पार्टी और गिरिराज सिंह की यात्रा के बीच कोई सीधा संबंध नहीं है. उन्होंने बुधवार (16 अक्टूबर) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि ये यात्रा पूरी तरह गिरिराज सिंह की है, भाजपा की नहीं. साथ ही इस विषय पर उन्होंने और कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया. दिलीप जायसवाल ने अपने बयान में यह भी साफ किया कि इस यात्रा से सीएम नीतीश कुमार की सेक्युलर छवि को कोई खतरा नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की इस छवि के साथ वे पूरी तरह खड़े हैं. यहां किसी को डरने की जरूरत बिल्कुल नहीं है.
उपचुनाव को लेकर तैयारी
बिहार की 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर दिलीप जायसवाल ने कहा कि एक हफ्ते के अंदर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जब बाढ़ के दौरान लोग मुश्किलों का सामना कर रहे थे. तब विपक्ष उनके पास नहीं पहुंचा. उन्होंने कहा कि जनता ने उनकी इस उदासीनता को नकार दिया है और उनकी राजनीतिक दुकानदारी नहीं चलेगी.
झारखंड चुनाव पर BJP-JDU की क्या है रणनीति
झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के बारे में बात करते हुए दिलीप जायसवाल ने जानकारी दी कि JDU और BJP के बीच सीटों का बंटवारा तय हो चुका है. दोनों दल एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और बेहतर प्रदर्शन भी करेंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
यह उनकी यात्रा है, पार्टी की नहीं', गिरिराज सिंह की हिंदू स्वाभिमान यात्रा से BJP ने बनाई दूरी