मध्य प्रदेश की 29 सीटों पर 4 चरण में चुनाव होंगे. चुनाव प्रचार के लिए बीजेपी (BJP) ने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है जिसमें 40 दिग्गजों का नाम शामिल है. प्रदेश के बड़े नेताओं के अलावा केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का नाम भी लिस्ट में है. स्टार प्रचारकों में उमा भारती और साध्वी प्रज्ञा जैसी प्रदेश की फायरब्रांड नेताओं को शामिल नहीं किया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह भी चुनाव प्रचार करेंगे.
योगी आदित्यनाथ और हिमंता बिस्वा शर्मा का भी नाम शामिल
बीजेपी ने 40 नेताओं की लिस्ट जारी की है जिसमें पीएम मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत प्रदेश के दिग्गज नेताओं का नाम शामिल है. सीएम डॉक्टर मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के अलावा केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का भी नाम शामिल है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा का भी नाम इस लिस्ट में है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान में BJP का बड़ा दांव, मौजूदा सांसदों का टिकट काटा, इन्हें मैदान में उतारा
उमा भारती और साध्वी प्रज्ञा का नाम नदारद
स्टार प्रचारकों की इस लिस्ट में फायरब्रांड नेता उमा भारती और भोपाल से मौजूदा सांसद साध्वी प्रज्ञा का नाम शामिल हैं. साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर को इस बार टिकट नहीं मिला है. लिस्ट में कांग्रेस से बीजेपी में आए सुरेश पचौरी का भी नाम शामिल है. मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं जिन पर 4 चरण में वोटिंग होगी.
यह भी पढ़ें: कांग्रेस ने जारी की उम्मीदवारों की 7वीं लिस्ट, जानें किसे कहां से दिया टिकट
ये हैं बीजेपी के 40 स्टार प्रचारक
1. नरेंद्र मोदी
2. जगत प्रकाश नडडा
3. राजनाथ सिंह
4. अमित शाह
5. नितिन गड़करी
6. शिव प्रकाश
7. डॉ. मोहन यादव
8. विष्णु दत्त शर्मा
9. महेंद्र सिंह
10. सतीश उपाध्याय
11. सत्यनारायण जटिया
12. जगदीश देवड़ा
13. राजेंद्र शुक्ल
14. शिवराज सिंह चौहान
15. भूपेन्द्र पटेल
16. ज्योदिरादित्य सिन्धिया
17. वीरेन्द्र कुमार खटीक
18. फग्गन सिंह कुलस्ते
19. स्मृति ईरानी
20. योगी आदित्य नाथ
21. भजनलाल शर्मा
22. देवेन्द्र फडनवीस
23. केशव प्रसाद मौर्य
24. हिमंत बिस्वा सरमा
25. विष्णु देव साई
26. हितानंद
27. प्रह्लाद पटेल
28. कैलाश विजयवर्गीय
29. जयभान सिंह पवैया
30. राकेश सिंह
31. लाल सिंह आर्य
32. नारायण कुशवाह
33. तुलसी सिलावट
34. निर्मला भूरिया
35. गोपाल भार्गव
36. ऐदल सिंह कंसाना
37. नरोत्तम मिश्रा
38. सुरेश पचौरी
39. कविता पाटीदार
40. गौरीशंकर बिसेन
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बीजेपी ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, योगी आदित्यनाथ समेत इनका नाम