Delhi Chunav: दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं. दिल्ली विधानसभा चुनावों को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है. इस लिस्ट में 29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. न्यूज एजेंसी ANI ने इस सूची को जारी किया है. इस सूची में कपिल मिश्रा को करावल नगर से, हरीश खुराना को मोती नगर से, प्रियंका गौतम (जो हाल ही में आप से भाजपा में शामिल हुई हैं) को कोंडली से मैदान में उतारा गया है.
किसको कहां से मिला टिकट?
पार्टी की दूसरी लिस्ट में 29 उम्मीदवारों के नाम हैं. पार्टी ने हरि नगर से श्याम शर्मा, तिलक नगर से श्वेता सैनी, विकासपुरी से डॉ पंकज कुमार सिंह, उत्तम नगर से पवन शर्मा, द्वारका से प्रद्युम्न राजपूत, मटियाला से संदीप सहरावत, नजफगड़ से नीलम पहलवान, पालम से कुलपीद सोलंकी, राजिंदर नगर से उमंग बजाज, कस्तूरबा नगर से नीरज बसोया, तुगलकाबाद से रोहतास बिधूड़ी, ओखला से मनीष चौधरी, कोंडली से प्रियंका गौतम, सीलमपुर से अनिल गौड़ और करावल नगर से कपिल मिश्रा को टिकट दिया है.
बीजेपी ने नरेला विधानसभा सीट से राज करण खन्नी, तिमारपुर से सूर्य प्रकाश खन्ना, मुंडका से गजेंद्र दराल, किराड़ी से बजरंग शुक्ला, सुल्तानपुर माजरा से कर्म सिंह कर्मा, शकूर बस्ती से करनैल सिंह, त्रि नगर से तिलक राम गुप्ता, सदर बजार से मनोज कुमार जिंदल, चांदनी चौक से सतीश जैन, मटिया महल से दीप्ति इंदौरा, बल्लीमारान से कमल बागड़ी, मोती नगर से हरीश खुराना, मादीपुर से उर्मिला कैलाश गंगवाल को टिकट दिया है. अभय वर्मा को एक बार फिर लक्ष्मी नगर से उम्मीदवार बनाया है.
BJP announces second list of 29 candidates for #DelhiElections2025
— ANI (@ANI) January 11, 2025
Kapil Mishra fielded from Karawal Nagar, Harish Khurana from Moti Nagar, Priyanka Gautam (who recently joined BJP from AAP) fielded from Kondli pic.twitter.com/3KSuk7QhOA
यह भी पढ़ें - महाराष्ट्र चुनाव: BJP ने जारी की 25 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट, नागपुर पश्चिम से सुधाकर कोहले को टिकट
हाईप्रोफाइल सीटों पर नामों का ऐलान
बता दें, इससे पहले 4 जनवरी को बीजेपी ने 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें नई दिल्ली, कालकाजी जैसी कई हाई प्रोफाइल सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया था. वहीं, आज जिन 29 नामों की घोषणा हुई है, उनको लेकर कल बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई मौजूद रहे थे. बीजेपी की ओर से अब तक 58 सीटों पर उम्मीदवार घोषित हो चुके हो चुके हैं. दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं ऐसे स्थिति में अब केवल 12 सीटों पर उम्मीदवार घोषित करने रह गए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
आ गई BJP के 29 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, करावल नगर से कपिल मिश्रा, मोती नगर से हरीश खुराना, जानें किसे कहां से मिला टिकट