दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवारों की चौथी और आखिरी लिस्ट जारी कर दी है. इस सूची में 9 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया गया है. पार्टी ने ग्रेटर कैलाश सीट से AAP सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय को मैदान में उतारा है. 70 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 68 सीट पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.
बीजेपी ने इससे पहले 29-29 प्रत्याशियों की पहली और दूसरी सूची जारी की थी. इसके बाद तीसरी लिस्ट एक उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया गया. इस प्रकार पार्टी ने 68 उम्मीदवारों का घोषित कर दिए हैं. शेष बची दो सीटें NDA की सहयोगी नीतीश कुमार की पार्टी JDU और चिराग पासवान की एलजेपी के लिए छोड़ दी हैं.
कौन हैं शिखा राय?
बता दें कि शिखा राय पेशे से वकील हैं, वह बीजेपी की टिकट पर ही 2020 में ग्रेटर कैलाश से विधानसभा का चुनाव लड़ चुकीं हैं. उन्हें भारद्वाज के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. वह बीजेपी की दिल्ली ईकाई में सचिव, महासचिव और उपाध्यक्ष के पद के आलावा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रह चुकी हैं.
#DelhiElections2025 | BJP releases the fourth list of 9 candidates for the upcoming elections. pic.twitter.com/JQgoDtPRUf
— ANI (@ANI) January 16, 2025
यह भी पढ़ें- Delhi Election: कांग्रेस ने जारी की 5 कैंडिडेट की एक और लिस्ट, बवाना से सुरेंद्र कुमार को टिकट
बीजेपी कहां से किसे बनाया उम्मीदवार
बीजेपी ने दिल्ली कैंट से भुवन तंवर, बवाना से रवींद्र कुमार, वजीरपुर से पूनम शर्मा, संगम विहार से चंदन कुमार चौधरी, त्रिलोकपुरी से रविकांत उज्जैन, शाहदरा से संजय गोयल और बाबरपुर से अनिल वशिष्ठ को टिकट दिया है. दिल्ली में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी है. मतदान 5 फरवरी को होगा, जबकि मतगणना 8 फरवरी को होगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय... BJP ने जारी की 9 उम्मीदवारों की लिस्ट, नीतीश-चिराग को किया मिला?