बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) की पत्नी मल्लिका नड्डा की कार सर्विस सेंटर से चोरी होने की खबर है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, गाड़ी सर्विसिंग के लिए सर्विस सेंटर में गई थी, जहां से चोरी हुई है. ड्राइवर जोगिंदर की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज दर्ज कर ली है. ड्राइवर कार को सर्विस के लिए दिल्ली के गोविंदपुरी सर्विस सेंटर में लेकर आया था. बताया जा रहा है कि चोरी की घटना 19 मार्च को हुई थी. दिल्ली के सर्विस सेंटर से गाड़ी महज कुछ मिनटों में चोरी हो गई और यह हैरान करने वाला मामला है.
सीसीटीवी फुटेज में नजर आई थी चोरी वाली कार
पुलिस सूत्रों के मुताबिक ड्राइवर जोगिंदर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की फॉर्च्युनर कार सर्विसिंग के लिए लाया था. सर्विस सेंटर में कार जमा कराने के बाद वह खाना खाने के लिए बाहर निकला और इतनी ही देर में गाड़ी गायब हो गई. पुलिस सर्विस सेंटर और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. सीसीटीवी में सफेद रंग की फॉर्च्युनर गाड़ी को बाहर जाते देखा गया है.
यह भी पढ़ें: मंडी से कंगना रनौत, मेरठ से अरुण गोविल को टिकट, BJP ने जारी की 111 उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट
सीसीटीवी फुटेज में नजर आया है कि कार को सर्विस सेंटर से बाहर ले जाया गया. बताया जा रहा है कि गाड़ी गुड़गांम के रास्ते पर जाते दिखी है. दिल्ली और गुड़गांव के बॉर्डर पर वाहन चोरी गैंग के सक्रिय होने की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: मंडी से कंगना रनौत, मेरठ से अरुण गोविल को टिकट, BJP ने जारी की 111 उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट
दिल्ली में वाहन चोरी के मामलों में लगातार हो रहा इजाफा
दिल्ली में गाड़ियों की चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है. एको डिजिटल इंश्योरेंस की 'थेफ्ट एंड द सिटी 2024' रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी में वाहन चोरी के मामलो में 2022 की तुलना में 2.5 गुना बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली में हर 14 मिनट में एक वाहन चोरी हो जाता है. पुलिस की सख्ती के बाद भी वाहन चोरों का गैंग दिल्ली में सक्रिय है.
डीएनए हिंदी का मोबाइल एप्लिकेशन Google Play Store से डाउनलोड करें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
BJP अध्यक्ष JP Nadda की पत्नी की कार सर्विस सेंटर से चोरी, जांच में जुटी पुलिस