कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कुछ दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को एक पत्र लिखा था. इसका जवाब बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने दिया है. खरगे ने बीजेपी नेताओं के राहुल गांधी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले शब्दों पर आपत्ति जताते हुए अपनी चिंता जाहिर की थी. अब बीजेपी अध्यक्ष ने पत्र का जवाब देते हुए कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर पलटवार किया है. नड्डा ने अपने जवाबी पत्र में लिखा कि मोहब्बत की दुकान का दावा करने वाले जाति के आधार पर विभाजन की राजनीति कर रहे हैं.

कांग्रेस अध्यक्ष को याद दिलाए पुराने बयान 
जेपी नड्डा ने जवाबी चिट्ठी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को उनकी पार्टी नेताओं के दिए बयान की याद दिलाई है. नड्डा ने लिखा कि पीएम नरेंद्र मोदी के लिए कांग्रेस नेताओं ने जितने अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया है, उसकी गिनती नहीं की जा सकती है. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तो 'मौत का सौदागर' तक कहा था. उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी को कांग्रेस नेताओं ने दिन-रात बुरा कहा है, अपशब्द कहे हैं. पिछले 10 सालों में पीएम को 110 गालियां दी गई हैं.'


यह भी पढ़ें: करोड़ों के हीरे, जेवरात, कैश से भरी थी नोएडा अथॉरिटी के पूर्व CEO की कोठी, आपको भी चौंका देंगे ED के ये खुलासे 


बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज जो लोग मोहब्बत की दुकान का दावा कर रहे हैं, वो जातिवाद की राजनीति में देश को झोंकना चाहते हैं. नड्डा ने अपने पत्र में यह भी कहा कि कांग्रेस गले तक आकंठ भ्रष्टाचार और अहंकार में डूबी हुई है. बीजेपी अध्यक्ष ने अपनी जवाबी चिट्ठी में यह भी कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के लगाए आरोप सत्य से कोसों दूर हैं.


यह भी पढ़ें: 'तिरुपति मंदिर के प्रसाद में घी की जगह मिलाई जा रही जानवरों की चर्बी', CM चंद्रबाबू नायडू का दावा


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
bjp president jp nadda reply to congress president mallikarjun kharge letter says they abuse pm narendra modi
Short Title
Congress अध्यक्ष खरगे के पत्र का नड्डा ने दिया जवाब, 'PM को दी गई 110 गालियां...
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
JP Nadda Slams Congress president
Caption

खरगे की चिट्ठी का नड्डा ने दिया करारा जवाब

Date updated
Date published
Home Title

Congress अध्यक्ष खरगे के पत्र का नड्डा ने दिया जवाब, 'PM को दी गई 110 गालियां...'
 

Word Count
348
Author Type
Author
SNIPS Summary
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एक-दूसरे पर चिट्ठी के जरिए तंजिया वार कर रहे हैं. दोनों सीनियर नेताओं ने एक-दूसरे को जमकर सुनाया है.