डीएनए हिंदी: बीजेपी सांसद वरुण गांधी मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत के दौरे पर पहुंचे. वहां उन्होंने एक ऐसा बयान दिया, जो चर्चा का विषय बन गया. उन्होंने मंच से कहा कि 'बाबा कल मुख्यमंत्री बन गए तो मेरा क्या होगा. उनका यह भाषण अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहा है. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने ऐसे क्यों कहा है...
सांसद वरुण गांधी ने मंच से जनता को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उनके पास खड़े एक साधु का मोबाइल फोन बज गया तो वरुण के समर्थकों ने साधु को टोक दिया. वरुण गांधी ने कहा कि अरे रहने दो, पता नहीं महाराज कब मुख्यमंत्री बन जाएं. वह इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा कि अगर वो मुख्यमंत्री बन गए तो हमारा क्या होगा. समय की गति को समझा करो. इसके साथ उन्होंने अपनी सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि महाराज जी मुझे लगता है अब समय अच्छा आ रहा है.
यह भी पढ़ें- फिर फिसली ममता बनर्जी की जुबान, 'जब इंदिरा गांधी चांद पर गई थीं'
वरुण गांधी ने जनता को दी ऐसी नसीहत
वरुण गांधी ने जनता को नसीहत दी कि वह किसी को भी वोट दें लेकिन भेड़ चाल जैसा काम न करें. अपना दिमाग लगाएं. कोई आए और नारे बोल दे और आप उसे वोट दे दें, ऐसा न करें. उन्होंने कहा कि अगर वह गलती कर रहे हैं तो हां में हां न मिलाएं, मुझसे भी सवाल करें. वरुण गांधी ने गांधी परिवार का जिक्र कर कहा कि हमारा परिवार मीठी-मीठी बातें करके आपके वोट नहीं चोरी करता है.
यह भी पढ़ें- फिर फिसली ममता बनर्जी की जुबान, 'जब इंदिरा गांधी चांद पर गई थीं'
बेरोजगारी के मुद्दे पर किया सवाल
बीजेपी सांसद में बेरोजगारी के मुद्दे पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि कब तक हमारे बच्चे पलायन कर ईंट भट्ठों पर काम करेंगे. सरकार को इस पर सोचना चाहिए. बड़े-बड़े शहरों में रोजगार हैं, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसा कुछ नहीं है. जानकारी के लिए बता दें कि वरूण गांधी पार्टी लाइन से हटकर अक्सर ही बयानबाजी करते रहते हैं. ऐसे में उनके कांग्रेस में शामिल होने के कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. वरुण गांधी को कांग्रेस में शामिल कराने के पर यूपी प्रदेशाध्यक्ष अजय राय ने कहा कि इस मामले पर फैसला पार्टी का नेतृत्व करेगा, पार्टी को जो भी फैसला होगा उसे हम स्वीकार करेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'बाबा कल मुख्यमंत्री बन गए तो मेरा क्या होगा', जानिए मंच से ऐसा क्यों बोले वरुण गांधी