डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद वरुण गांधी (Varun Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की मुफ्त की रेवड़ी (muft ki revdi) वाले बयान को लेकर एक बार फिर केंद्र सरकार (Modi Government) पर निशाना साधा है. उन्होंने शनिवार को कहा कि पिछले पांच साल में भ्रष्ट कारोबारियों का 10 लाख करोड़ रुपये तक का कर्ज माफ किया गया. 

वरुण गांधी ने ट्वीट किया, 'जो सदन गरीब को पांच किलोग्राम राशन दिए जाने पर ‘धन्यवाद’ की आकांक्षा रखता है. वही सदन बताता है कि पांच वर्षों में भ्रष्ट धनपशुओं का 10 लाख करोड़ रुपये तक का कर्ज माफ हुआ है. ‘मुफ्त की रेवड़ी’ लेने वालों में मेहुल चोकसी और ऋषि अग्रवाल का नाम शीर्ष पर है. सरकारी खजाने पर आखिर पहला हक किसका है?'
 

Varun Gandhi ने एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ने पर अपनी ही सरकार पर साधा निशाना, बोले- 'गरीब की रसोई में भर गया धुआं'

 

वरुण गांधी ने ने संसद में सरकार की ओर से शीर्ष 10 भगोड़े कारोबारियों की सूची को टि्वटर पर साझा करते हुए यह सवाल किया. 

मुफ्त योजना के बहाने केंद्र पर वरुण गांधी पर तंज

वरुण गांधी संसद में एक चर्चा के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक अन्य सांसद की उस टिप्पणी का परोक्ष रूप से जिक्र कर रहे थे जिसमें कहा गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोविड​​-19 के दौरान 80 करोड़ गरीब लोगों को मुफ्त खाद्यान्न उपलब्ध करा रहे हैं.

Varun Gandhi ने की ओवैसी की तारीफ! जानिए क्या है वजह

पीएम के बयान पर छिड़ी नई बहस

प्रधानमंत्री ने हाल में चुनावी लाभ के लिए कुछ राजनीतिक दलों द्वारा मुफ्त की सेवाएं मुहैया कराने की पेशकश के लिए उनकी आलोचना कर एक नई बहस को जन्म दे दिया है. मोदी ने कहा था कि यह देश के विकास के लिए बेहद नुकसानदेह है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
BJP MP Varun Gandhi muft ki revdi swipe targets Modi Government read here
Short Title
'मुफ्त की रेवड़ी' के बहाने मोदी सरकार पर भड़के वरुण गांधी, कर्जमाफी पर कही ये ब
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
बीजेपी सांसद वरुण गांधी. (फोटो-PTI)
Caption

बीजेपी सांसद वरुण गांधी. (फोटो-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

'मुफ्त की रेवड़ी' के बहाने मोदी सरकार पर भड़के वरुण गांधी, कर्जमाफी पर कही ये बात