डीएनए हिंदी: फिल्म द केरल स्टोरी को लेकर कई सारे विवाद हुए. राइट विंग संगठनों ने इस फिल्म का खुला समर्थन किया. कई जगहों पर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं ने लड़कियों को यह फिल्म दिखाई और इससे सीख लेने की बात कही. ऐसा ही कुछ बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने भी किया था. अब पता चला है कि साध्वी प्रज्ञा ने मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जिस लड़की को 'द केरल स्टोरी' दिखाई थी वही अपने मुस्लिम प्रेमी के साथ घर से भाग गई है.

रिपोर्ट के मुताबिक, साध्वी प्रज्ञा ने इस लड़की को फिल्म दिखाने के बाद सलाह दी थी कि वह अपने प्रेमी यूसुफ से दूरी बना ले. 30 मई को इस लड़की की शादी होनी थी लेकिन उससे पहले ही वह अपने प्रेमी के साथ घर से भाग गई. बताया गया है कि वह अपने साथ कुछ गहने और कैश भी ले गई है. अब लड़की के घरवालों ने भोपाल के कमला नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

यह भी पढ़ें- पत्नी से मिल सकेंगे मनीष सिसोदिया लेकिन अब भी जेल में ही गुजारनी पड़ेंगी रातें, माननी होंगी ये शर्तें

घरवालों के आरोपों को लड़की ने बताया झूठा
लड़की के घरवालों ने आरोप लगाए हैं कि यूसुफ ने उनकी बेटी को फंसा लिया और लेकर फरार हो गया. आरोप है कि यूसुफ ने उनकी बेटी के नाम पर लोन भी लिया है और EMI चुकाने पर मजबूर भी किया है. हालांकि, लड़की ने कहा है कि वह अपनी मर्जी से भागी है. बताया गया है कि यूसुफ अपने इलाके का हिस्ट्रीशीटर है और वह उसके खिलाफ कई मुकदमे भी दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें- 'नौकरी का डर मत दिखाइए, 10 सेकेंड में दे देंगे इस्तीफा', आंदोलन खत्म करने की रिपोर्ट्स पर बोले रेसलर्स

बता दें कि फिल्म 'द केरल स्टोरी' में दिखाया गया है कि कैसे लड़कियों का ब्रेनवॉश करके उनका धर्म परिवर्तन करवाया जाता है और उन्हें मुस्लिम बनाया जाता है. इसमें कुछ लड़कियों की कहानी दिखाई गई है जिन्हें विदेश ले जाया जाता है और बाद में वे आतंकी संगठन का हिस्सा बन जाती है. इस फिल्म को लेकर जमकर बवाल भी हुआ था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
bjp mp sadhvi pragya showed the kerala story girl ran away with muslim lover
Short Title
बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने दिखाई थी 'द केरल स्टोरी', मुस्लिम प्रेमी संग भाग
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sadhvi Pragya
Caption

Sadhvi Pragya

Date updated
Date published
Home Title

बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने जिसे दिखाई थी 'द केरल स्टोरी', वही मुस्लिम प्रेमी संग भाग गई