Pune News: महाराष्ट्र के पुणे से बीजेपी सांसद के द्वारा दीवार ऊपर लगे हरे रंग को भगवा रंग से पोतने की खबर आ रही है. दरअसल इस पीले रंग की दीवार को हरे रंग से रंगकर वहां फूल और माला चढ़ाया गया था, जिसे भगवा रंग में तब्दील कर दिया गया. इसके बाद इस मुद्दे को लेकर जमकर सियासी घमासान छिड़ गया है. शिवसेना उद्धव गुट ने इसका विरोध किया है, साथ ही नाराजगी जताई है.
वायरल वीडियो के बाद लिया गया ये एक्शन
हरे रंग के इस दीवार का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ. जिसके बाद सोशल मीडिया के मंचों पर इसको लेकर खूब बहसबाजी शुरू हो गई. इसको लेकर एक खास धर्म पर इरादतन ऐसा करने के इल्जाम लगने लगे. मामले में नया मोड़ तब आने लगा जब बीजेपी की राज्यसभा सांसद मेधा कुलकर्णी घटनास्थल पर पहुंची, और उसे भगवा रंग से रंगने लगी. साथ ही दीवार पर एक मंदिर की आकृति बना दी. साथ ही वहां भगवान की एक फोटो भी डाल दी.
बीजेपी नेता मेधा कुलकर्णी ने रखी अपनी बात
मेधा कुलकर्णी की ओर से इसको लेकर सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट भी की गई. उन्होंने लिखा कि 'कल एक व्हाट्सएप मैसेज वायरल हुआ कि सदाशिव पेठे में ज्ञानप्रबोधिनी स्कूल से सटी सड़क पर हरे रंग से रंगा गया. साथ ही उस जगह पर फूल, माला और अगरबत्ती चढ़ाकर पूजा हुई. मैं इसकी जांच हेतु मौक़े पर गई. वहां संग्राम ढोले पाटिल, संकेत मेहंदले, यशपाल जाधव और दातेरे के संग हरे रंग के ऊपर केसरिया डालने का आनंद ही अलग था.' आगे उन्होंने कहा कि इस तरह की घटनाएं पिछले दिनों महाराष्ट्र में बढ़ गई हैं, ये बर्दाश्त करने लायक नहीं हैं.
यह भी पढ़ें- Weather: शीतलहर, घना कोहरा... नए साल से पहले दिल्ली में छूटेगी कंपकंपी
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Maharashtra: बीजेपी सांसद ने दीवार पर लगे हरे रंग को किया भगवा, कहा- ये बर्दाश्त करने लायक नहीं