अरुण गोविल इन दिनों घर-घर रामायण अभियान चला रहे हैं. इसी अभियान के तहत उन्होंने रविवार को मेरठ जिला जेल में 1500 बंदियों को रामायण वितरित की. इस दौरान पूरे जेल परिसर में चार स्थानों पर रामायण का वितरण किया गया. रामायण वितरण के दैरान जेल जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा. उन्होंने जेल में बंद सभी से कहा कि यहां से जब जाओ तो कसम खाकर जाना कि ऐसा कोई काम नहीं करोगे कि फिर से यहां आना पड़े. इस जेल में मेरठ हत्याकांड की आरोपी मुस्कान और साहिल भी बंद हैं. सांसद अरुण गोविल ने उन्हें भी रामायण दी. रामायण देखते ही मुस्कान भावुक हो गई. दोनों ने सांसद से कहा कि वो रामायण पढ़ेंगे.
जेल अधीक्षक ने दी जानकारी
वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि बीजेपी सांसद अरुण गोविल से मुस्कान और साहिल ने रामायण स्वेच्छा से ली और पढ़ने का वादा किया. जब मुस्कान सांसद अरुण गोविल से रामायण ले रही थी, वो काफी भावुक हो गई थी. उन्होंने आगे बताया कि अब धीरे-धीरे, दोनों के नशे की लत में सुधार हो रहा है और वे अब सामान्य जीवन की ओर लौटने लगे हैं.
ये भी पढ़ें-Meerut हत्याकांड के बाद लोगों में डर का माहौल, नीले ड्रम की बिक्री में भारी गिरावट, दुकानदार ने खुद बताया सच
रामायण वितरित करते वक्त सांसद अरुण गोविल ने कहा कि रामायण केवल धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन को सही दिशा देने वाला ग्रंथ है. इससे व्यक्ति को सही और गलत रास्ते का पता चलता है. साथ ही जीवन को मर्यादित ढंग से जीने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा कि, यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है, लेकिन अब दोनों की जीवन शैली में बदलाव आएगा. रामायण पढ़ने के बाद दोनों के जीवन में सकारात्मक बदलाव जरूर आएगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Arun Govil अरुण गोविल
मेरठ जेल में कातिल मुस्कान और साहिल से मिले BJP सांसद अरुण गोविल, पढ़ने के लिए दी रामायण, दोनों ने कही ये बात