भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद अनंत कुमार हेगड़े एक बार फिर अपने बयानों की वजह से विवादों में आ गए हैं. अनंत कुमार हेगड़े ने कहा था कि अगर संविधान में बदलाव करना है तो मौजूदा बहुमत से काम नहीं चलेगा, इसके लिए लोकसभा और राज्यसभा में दो तिहाई बहुमत जरूरी होगा. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने संविधान को उसके मूल रूप से विकृत कर दिया है, ताकि हिंदुओं को दबाया जा सके. इस बयान पर चौतरफा आलोचना होने के बाद बीजेपी ने अनंत के इस बयान से खुद को अलग कर लिया है और कहा है कि उनसे इस पर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा.

उत्तर कन्नड़ से बीजेपी के सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने कहा, "आप सब बीजेपी को 400 से ज्यादा सीटें जिताने में मदद करें. बीजेपी को 400+ सीटें क्यों चाहिए? पूर्व में कांग्रेस नेताओं ने संविधान में ऐसे परिवर्तन किए हैं जो हिंदुत्व को आगे नहीं रखते. हमें इसे बदलने की जरूरत है ताकि अपना धर्म बचाया जा सके. हमारे पास लोकसभा में दो तिहाई बहुमत है लेकिन संविधान बदलने के लिए राज्यसभा में दो तिहाई बहुमत नहीं है. 400+ सीटें आएंगी तो हम ये काम भी कर पाएंगे."


यह भी पढ़ें- TMC-BJP की जंग में पूर्व पति-पत्नी का होगा मुकाबला, बिश्नूपुर सीट पर रोमांचक जंग


हेगड़े से जवाब मांगेगी BJP
उन्होंने आगे कहा, "अगर हम 400+ सीटें जीतते हैं तो हम विधानसभा चुनाव भी जीत पाएंगे. इसके चलते 20 से ज्यादा राज्य हमारे पास होंगे और राज्य सरकारों में भी हमारे पास दो तिहाई बहुमत होगा. तब संविधान में बदलाव किया जा सकेगा." अब इस पर सफाई देते हुए बीजेपी की कर्नाटक इकाई ने X पर एक पोस्ट में लिखा है, "संविधान पर सांसद अनंतकुमार हेगड़े की टिप्पणी उनके निजी विचार हैं और पार्टी के रुख को प्रतिबिंबित नहीं करती. बीजेपी देश के संविधान को बनाए रखने के लिए अपनी अटूट प्रतिबद्धता दोहराती है और हेगड़े से उनकी टिप्पणी के संबंध में स्पष्टीकरण मांगेगी."

अनंत कुमार हेगड़े के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने दावा किया कि यह बयान उनका निजी नहीं बल्कि बीजेपी के 'गुप्त एजेंडे' का हिस्सा है. सिद्धारमैया ने कहा, "हेगड़े के बयान ने बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान के संस्करण को मनुस्मृति से प्रभावित अपने संस्करण से बदलने के बीजेपी के गुप्त उद्देश्यों को उजागर कर दिया है. बीजेपी का (संविधान) संस्करण जाति व्यवस्था की कुरीतियों को मजबूत करेगा. सत्ता में आने पर बीजेपी ओबीसी और दलितों के लिए सभी आरक्षण हटा देगी. उनका बयान ओबीसी और दलितों पर सीधा हमला है."


यह भी पढ़ें- Yusuf Pathan ने टिकट मिलने पर जताया ममता बनर्जी का आभार, जानिए क्या बोले 


उप मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार ने कहा कि यह दिखाता है कि बीजेपी संविधान विरोधी है. उन्होंने पत्रकारों से कहा, "उन्हें ऐसा करने दें, संविधान में संशोधन करें. इससे पता चलता है कि (केंद्र की) बीजेपी सरकार और बीजेपी सांसद बाबासाहेब आंबेडकर के दिए संविधान के खिलाफ हैं."

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
bjp mp anant kumar hegde asks for changing constitution bjp says it is his personal opinion
Short Title
BJP सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने कर डाला 'संविधान परिवर्तन' का ऐलान, बीजेपी ने बया
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
अनंत कुमार हेगड़े
Caption

अनंत कुमार हेगड़े

Date updated
Date published
Home Title

BJP सांसद अनंत कुमार हेगड़े ने कर डाला 'संविधान परिवर्तन' का ऐलान, बीजेपी ने बयान से झाड़ा पल्ला

 

Word Count
524
Author Type
Author