BJP Leader Poisoned: उत्तर प्रदेश के संभल से हैरान करने देने वाला मामला सामने आया है. यहां बाइक सवार युवकों ने सरेराह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता गुलफाम सिंह यादव को दिनदहाड़े जहरीला इंजेक्शन लगा कर हत्या कर दी. इस घटना के बाद  इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस मामले में आगे की जांच में जुटी है. 

कहां घटी ये घटना?
यह घटना संभल जनपद के गुन्नौर तहसील में जुनाबाई थानाक्षेत्र के दबथरा गांव की है. मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी नेता गुलफाम सिंह यादव किसी काम से गांव से गुजर रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार युवक आए और सरेराह वरिष्ठ नेता को जहरीला इंजेक्शन लगाकर फरार हो गए. यह घटना सोमवार दोपहर लगभग डेढ़ बजे हुई. 

आरोपी फरार
घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार आरोपी फरार हो गए. गुलफाम सिंह यादव को युवकों ने जब ये इंजेक्शन लगाया तो उनकी हालत खराब होने लगी. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. अलीगढ़ ले जाया. अस्पाल में पहुंचने से पहले नेता ने दम तोड़ दिया. परिजन नेता का शव लेकर गांव आ गए. 

क्या है पुलिस का पक्ष?
भाजपा नेता की इस संदिग्ध हत्या के मामले में जानकारी के बाद एसपी कृष्ण बिश्नोई दबथरा गांव पहुंचे और घटना की जानकारी दी. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का बताया जा सकेगा. वरिष्ठ नेता की दिनदहाड़े मौत से इलाके में दहशत है. पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है. 


यह भी पढ़ें  - Mulayam Singh Yadav: राजनीति के 'मास्टर' मुलायम अपने ही बेटे से हारे, जानिए उनके राजनीतिक सफर की पूरी कहानी


 

मुलायम सिंह यादव के खिलाफ लड़ा था चुनाव
बता दें, गुलफाम सिंह यादव बीजेपी में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके थे. मृतक बीजेपी नेता गुलफाम सिंह यादव ने साल 2004 में गुन्नौर विधानसभा सीट से सपा के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के खिलाफ उपचुनाव भी लड़ा था. बीजेपी नेता की हैरान करने वाले हत्या के इस मामले से इलाके में सनसनी फैली हुई है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से मामले की छानबीन में लगी है. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
BJP leader who contested election against Mulayam Singh Yadav was given poisonous injection died in public investigation on the allegation
Short Title
मुलायम सिंह यादव के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बीजेपी नेता को लगाया जहरीला इंजेक्शन
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मुलायम
Date updated
Date published
Home Title

मुलायम सिंह यादव के खिलाफ चुनाव लड़ने वाले बीजेपी नेता को लगाया जहरीला इंजेक्शन, सरेराह मौत, आरोप पर जांच

Word Count
364
Author Type
Author