डीएनए हिंदी: देश के नेताओं ने इन दिनों बयानबाजी का अलग ही सुर छेड़ रखा है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भारत-चीन विवाद (India China Tawang Clash) पर बीजेपी को घेरा था. उन्होंने बीजेपी नेताओं से पूछा था कि क्या उनके घर का कोई कुत्ता भी कभी सीमा पर मरा है? इस बयान पर उनकी खूब आलोचना हुई. अब बीजेपी नेता रामेश्वर शर्मा (Rameshwar Sharma BJP) ने सारी सीमाएं लांघते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) को 'सोनिया का कुत्ता' कह दिया है. रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस को कुत्ते गिनने की आदत है देशभक्त गिनने की नहीं. बीजेपी लगातार मल्लिकार्जुन खड़गे पर हमलावर है. 

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था, 'हमने देश को आज़ादी दिलाई और देश की एकता के लिए इंदिरा और राजीव गांधी ने अपनी जान की क़ुर्बानी दी. हमारी पार्टी के नेताओं ने अपनी जान दी, आपने क्या किया? आपके घर में कोई देश के लिए कुत्ता तक मरा है? क्या(किसी ने) कोई क़ुर्बानी दी है?' मल्लिकार्जुन खड़गे बीजेपी और आरएसएस को घेरने की कोशिश में थे लेकिन उन्होंने जिन शब्दों का इस्तेमाल किया वे उनके गले की ही फांस बन गए.

यह भी पढ़ें- सिर्फ राहुल गांधी और भारत जोड़ो यात्रा ही क्यों? कोरोना पर शुरू हुई कांग्रेस-बीजेपी की राजनीति

'कांग्रेस नेता इंसान नहीं कुत्ते ज्यादा गिनते हैं'
मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान के जवाब में रामेश्वर शर्मा ने कहा, 'कांग्रेस को कुत्ते गिनने की आदत है, देशभक्त गिनने की आदत नहीं हुई. देश भक्तों का सम्मान करने की आदत नहीं हुई. जैसे ये सोनिया गांधी के दरबारी कुत्ते बने खुद घूमते हैं उसी दृष्टि से देखते हैं. जो खुद कुत्ता होता है वो दूसरों को कुत्तों की तरह देखता है. मल्लिकार्जुन खड़गे को सोचना चाहिए कि खुद 10 जनपथ और सोनिया गांधी के कुत्ते बने हो तो दूसरों को कुत्ता कहना अपराध है.'

यह भी पढ़ें- 'चाहे हिंदू हों या मुसलमान अगर कब्जाई जमीन तो खैर नहीं' सीएम हिमंता की भू माफियाओं की दो टूक

दरअसल, अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प हुई थी. इसके बाद राहुल गांधी ने कहा था कि चीनी सैनिक अरुणाचल प्रदेश और लद्दाख में भारतीय सैनिकों को पीट रहे हैं और हमारी सरकार कुछ नहीं कर रही है. इसी बयान के बाद बीजेपी और कांग्रेस नेताओं के बीच ऐसी जुबानी जंग शुरू हुई जिसने अब ऐसा रूप ले लिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
bjp leader rameshwar sharma calls mallikarjun kharge sonia ka kutta after his kutta remark
Short Title
'कुत्ते पर कुत्ता', अब बीजेपी नेता ने मल्लिकार्जुन खड़गे को कहा 'सोनिया का कुत्त
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mallikarjun Kharge
Caption

Mallikarjun Kharge

Date updated
Date published
Home Title

'कुत्ते पर कुत्ता', अब बीजेपी नेता ने मल्लिकार्जुन खड़गे को कहा 'सोनिया का कुत्ता'