दिल्ली की कालकाजी विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है. जिसको लेकर कांग्रेस भड़क गई है. कांग्रेस ने इसे बीजेपी और आरएसएस की घटिया मानसिकता करार दिया और बिधूड़ी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का फैसला किया है.

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, 'भाजपा घोर महिला विरोधी है. भाजपा के पूर्व सांसद और कालकाजी सीट से उनके प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी का प्रियंका गांधी पर दिया बयान शर्मनाक ही नहीं, बल्कि उनकी औरतों के बारे में कुत्सित मानसिकता को दिखाता है. जिस आदमी ने सदन में अपने साथी सांसद को गंदी गालियां दी हों और इसकी कोई सजा ना मिली हो, उससे और क्या उम्मीद की जा सकती है? यही बीजेपी का असली चेहरा है.'


कांग्रेस नेता ने कहा, 'क्या इस घटिया भाषा और सोच पर बीजेपी की महिला नेत्रियां, महिला विकास मंत्री, नड्डा जी या खुद प्रधानमंत्री मोदी कुछ बोलेंगे? असल में यह महिला विरोधी घटिया भाषा और सोच के जनक तो खुद मोदी जी ही हैं. जब वो चुनावी सभाओं में मंगलसूत्र और मुजरा जैसे शब्द बोलते हैं तो उनके लोग और क्या ही बोलेंगे? इस घटिया सोच के लिए न केवल रमेश बिधूड़ी बल्कि उनके शीर्ष नेतृत्व को माफी मांगनी चाहिए.'

रमेश बिधूड़ी ने क्या दिया बयान?
बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी का प्रियंका गांधी को लेकर दिया गया विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कालकाजी इलाके में एक रैली को संबोंधित करते हुए बिधूड़ी ने कहा, 'लालू ने वादा किया था बिहार की सड़कों को हेमा मालिनी के गालों जैसा बना दूंगा, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाए. मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि जैसे ओखला और संगम विहार की सड़कें बना दी, वैसे ही कालकाजी में सारी सड़कों को प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना दूंगा.'

खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
BJP leader Ramesh Bidhuri controversial statement about Priyanka Gandhi Congress said poor mentality Kalkaji Assembly Seat
Short Title
प्रियंका गांधी पर रमेश बिधूड़ी का विवादित बयान, कांग्रेस बोली- ये BJP का असली चे
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ramesh Bidhuri and Priyanka Gandhi
Caption

Ramesh Bidhuri and Priyanka Gandhi

Date updated
Date published
Home Title

'प्रियंका गांधी के गाल जैसी बना देंगे सड़कें', BJP नेता रमेश बिधूड़ी का विवादित बयान, भड़की कांग्रेस

Word Count
372
Author Type
Author