देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के तबीयत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. अगले 1-2 दिन में उन्हें ICU से प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट किया जा सकता है. आडवाणी को 12 दिसंबर को दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों की एक टीम उनकी निगरानी में रखा गया है. अस्पताल ने मंगलवार शाम बीजेपी नेता का हेल्थ बुलेटिन जारी कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी.
हेल्थ बुलटेन में कहा गया, 'लालकृष्ण आडवाणी 12 दिसंबर से इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल के ICU में डॉक्टर विनीत पुरी की देखरेख में हैं. उनके स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है. इस तरह स्वास्थ्य में सुधार होता रहा तो एक-दो दिन में आईसीयू से बाहर निकाल दिए जाएंगे.'
इस साल चौथी बार है जब 97 वर्षीय लालकृष्ण आडवाणी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले उन्हें 26 जून को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में एडमिट कराया गया था.
भारत रत्न से सम्मानित
अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में आडवाणी पूर्व डिप्टी पीएम और गृहमंत्री रह चुके हैं. 30 मार्च 2024 को उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. आडवाणी का जन्म 8 नवंबर, 1927 को कराची (वर्तमान में पाकिस्तान में है) में हुआ था. 1942 में वह आरएसएस से जुड़ गए. इसके बाद साल 1986 से 1990 तक, फिर साल 1993 से 1998 तक और 2004 से 2005 तक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
लालकृष्ण आडवाणी की अब कैसी है तबीयत? Apollo Hospital ने जारी किया हेल्थ अपडेट