डीएनए हिंदी: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता कैलाश विजयवर्गीय एक बार फिर से चर्चा में हैं. उन्होंने लड़कियों के कपड़ों के बारे में कुछ ऐसा कहा है जिसके चलते उनकी चौतरफा आलोचना हो रही है. शुक्रवार को इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने लड़कियों को उनके कपड़ों को लेकर जमकर नसीहत दी. उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लड़कियां तो ऐसे कपड़े पहन लेती हैं कि शूर्पणखा लगती हैं. उनके इस बयान पर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए पूछा है कि क्या अब बीजेपी यह भी तय करेगी कि कौन क्या पहनेगा?

वायरल वीडियो में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय कह रहे हैं, 'कुछ लड़कियां इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं कि बिल्कुल शूर्पणखा लगती हैं. हम महिलाओं को देवी का रूप कहते हैं, उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखता. अरे भाई भगवान ने इतना अच्छा शरीर दिया है तो जरा अच्छे कपड़े पहनो यार. इंदौर वासियों आप लोग बच्चों को संस्कार दीजिए. आप हर चीज में नंबर वन हैं.'

यह भी पढ़ें- बीजेपी से TMC में गई आदिवासी महिलाओं से करवाई दंडवत परिक्रमा? वीडियो पर उठे सवाल

कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला हमला
कैलाश विजयवर्गीय के इस बयान पर कांग्रेस नेता संगीता शर्मा ने कहा, 'बीजेपी अपना संविधान चलाना चाहती है. देश की महिलाएं कैसे कपड़े पहनेंगी क्या यह भारतीय जनता पार्टी तय करेगी? महिलाओं को अपमानित करने वाले इस तरह के शब्दों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. महिलाएं स्वतंत्र हैं, हम जैसा चाहेंगे वैसा ड्रेस पहनेंगे बीजेपी तय नहीं करेगी.'

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी को सजा सुनाने वाले जज को धमकी, कांग्रेस नेता बोले, 'जीभ काट लेंगे'

कैलाश विजयवर्गीय इतने पर ही नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा, 'हनुमान जयंती पर झूठ नहीं बोलूंगा. रात को जब लड़कों को नशे में देखता हूं तो ऐसा लगता है गाड़ी से उतरकर इनके चार-पांच धर दूं.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
bjp leader kailash vijayvargiya says some girls dress up like shurpanakha 
Short Title
कैलाश विजयवर्गीय बोले, 'कुछ लड़कियां ऐसे कपड़े पहनती हैं कि शूर्पणखा लगती हैं'
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kailash Vijayvargiya
Caption

Kailash Vijayvargiya

Date updated
Date published
Home Title

कैलाश विजयवर्गीय बोले, 'कुछ लड़कियां ऐसे कपड़े पहनती हैं कि शूर्पणखा लगती हैं'