Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों से पहले ही सभी पार्टियों ने दमखम दिखाना शुरू कर दिया है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बाद अब बीजेपी ने भी 29 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इसी के साथ दिल्ली में एक बार फिर पोस्टर वॉर शुरू हो गया है. भारतीय जनता पार्टी लगातार आप के खिलाफ पोस्टर जारी कर निशाना साध रही है. शनिवार को भाजपा ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चौथा पोस्टर जारी किया है.
चौथे पोस्टर में क्या लिखा है?
भाजपा ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर चौथा पोस्टर जारी किया है. पोस्टर जारी कर पोस्ट में लिखा गया है- 'राजा बाबू ने आम आदमी बनकर दिल्ली को जमकर ठगा, खुद शीशमहल बनाकर दिल्लीवालों को दिया दगा.' वहीं पोस्टर पर लिखा- AAP Presents करोड़ों का शीशमहल. इस पोस्टर में केजरीवाल को 1994 में आई गोविंदा की फिल्म राजा बाबू के गेटअप में दिखाया है. साथ ही उन्होंने 'शीशमहल' पर कितना खर्च किया है, इसके बारे में जानकारी दी गई है.
यूजर्स बोले-'ये नैरेटिव नहीं चलेगा'
इस पोस्टर को बीजेपी दिल्ली के एक्स हैंडिल से शेयर किया गया है. इस पोस्टर के जारी होते ही यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये नैरेटिव नहीं चलेगा. मोदी खुद इतने आलीशान महल बनाकर रह रहे हैं. कितनी महंगी कार में घूमते हैं. मेकअप का अलग खर्च, इतना तो महिलाओं का भी बिल न बनता होगा, जितना मोदी खर्च करते हैं, जनता का पैसा.' वहीं, एक अन्य यूजर ने केजरीवाल का एक और पोस्टर जारी कर लिखा-'केजरीवाल तेरी यमुना मैली.' सोशल मीडिया पर यूजर्स भी अलग-अलग पार्टियों का पक्ष लेते हुए कमेंट्स कर रहे हैं.
क्या है पिछले 3 पोस्टर्स में?
भाजपा ने इससे पहले जो तीन पोस्टर जारी किए हैं. उनमें भी केजरीवाल को किसी न किसी फिल्मी किरदार से जोड़ा है. 31 दिसंबर को जारी पहले फिल्मी पोस्टर में भाजपा ने अरविंद केजरीवाल को भूल-भुलैया फिल्म के छोटा पंडित (राजपाल यादव) के किरदार में दिखाकर चुनावी हिंदू बताया था. वहीं, 3 जनवरी को जारी पोस्टर में लिखा, 'आप नहीं आप-दा है मैं.' इस पोस्टर में केजरीवाल को फिल्म पुष्पा के फेमस डायलॉग फ्लावर नहीं फायर है मैं को रीक्रिएट कर केजरीवाल को पुष्पा के रूप में दिखाया गया है. 2 जनवरी को जारी पोस्टर में लिखा, 'फर्जी वोटर्स से इश्क है, महाठग ओरिजनल वोटर लिस्ट में स्कैम 2024.' इसमें हर्ष मेहता पर बनी वेब सीरीज स्कैम के पोस्टर पर केजरीवाल का फोटो लगाया गया है.
दिल्ली में कब हो सकते हैं चुनाव
बता दें दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है. माना जा रहा है कि चुनाव आयोग जनवरी के दूसरे सप्ताह में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है. ऐसे में आप और बीजेपी के बीच पोस्टर वॉर शुरू हो गया है. अब देखना ये होगा कि ये पोस्टर चुनाव के अंतिम परिणाम में कितने मददगार साबित होंगे?
यह भी पढ़ें - केजरीवाल, आतिशी, सिसोदिया के खिलाफ खड़े उम्मीदवार केवल वॉकओवर या तगड़ी टक्कर? दिल्ली चुनाव में कौन किस पर पड़ेगा भारी
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
फिल्मी पोस्टर जारी कर BJP कस कर रही केजरीवाल पर तंज, अब चौथे पोस्टर पर लिखा कुछ ऐसा कि यूजर्स बोले-'ये नहीं चलेगा'