Delhi Election: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि अगले पांच सालों में बीजेपी दिल्ली की झुग्गियों को खत्म कर देगी. उन्हें बेघर कर देगी. बीजेपी की जहां 'झुग्गी वहां मकान' योजना की आलोचना करते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पहले पार्टी को आपके वोट चाहिए फिर चुनाव के बाद आपकी जमीन. केजरीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा की योजना झुग्गीवासियों की आवासीय जरूरतों को पूरा किए बिना उनके कब्जे वाली जमीन पर कब्जा करने की है.
क्या बोले केजरीवाल?
केजरीवाल ने झुग्गी बस्ती शिविर में संवाददाताओं से कहा, 'हमने देखा है कि उनके नेता झुग्गी-झोपड़ियों में जा रहे हैं और वहीं रह रहे हैं. वे पांच या दस साल तक नहीं रहे, लेकिन उनके नेता पिछले एक महीने से झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे हैं. उन्हें झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों से कोई लगाव नहीं है. यह अमीर लोगों की पार्टी है. उन्हें झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों से क्या लेना-देना है?' केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा झुग्गीवासियों को कीड़े-मकोड़े समझती है.
भाजपा झुग्गीवासियों को कीड़े-मकोड़े समझती है- केजरीवाल
केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भाजपा झुग्गीवासियों को कीड़े-मकोड़े समझते ही. उन्हें चुनाव में उनके वोट चाहिए और उसके बाद जमीनें. उन्हें उनकी जमीन और उनके वोट से प्यार है.
यह भी पढ़ें - Delhi Election: अरविंद केजरीवाल पर बयान देकर अजय माकन ने बढ़ाई कांग्रेस की मुश्किलें, खरगे-राहुल लेंगे एक्शन?
अमित शाह बनाम अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर भी निशाना साधा. जिस तरह से अमित शाह ने दिल्ली के झुग्गी वासियों के लिए झूठ कहा और उन्हें भटकाने की कोशिश की है, उसका खुलासा करने आज हम यहां शिविर में आए हैं. उन्होंने कहा, 'जहां झुग्गी, वहां मकान, लेकिन बीजेपी के नेता ये नहीं बता रहे कि किसके मकान. उनका मतलब है, जहां झुग्गी, वहां इनके दोस्त के मकान.' बता दें, अमित शाह ने शनिवार को अपने भाषण में कहा था कि केजरीवाल के शीशमहल का टॉयलेट पूरी झुग्गियों से ज्यादा महंगा है. वहीं, केजरीवाल ने कहा केंद्र की बीजेपी सरकार ने दिल्ली के झुग्गी वासियों के लिए सिर्फ 4700 घर बनाए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'BJP इन्हें कीड़े-मकोड़े समझती है...', झुग्गीवासियों को 'तोड़फोड़' की चेतावनी दे ये क्या बोल गए अरविंद केजरीवाल!